अनुप्रिया पटेल ने नोटबंदी को दूसरी आजादी करार दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी मुद्दा है लेकिन ये कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. मोदी सरकार की ये एक बड़ी पहल थी, इससे सामाजिक-आर्थिक समानता आएगी. पीएम ने कहा था कि अमीर-गरीब के फासले को कम करने के लिए नोटबंदी का दूरगामी फैसला लिया गया है. इस परिवर्तन के परिणाम दिखेंगे और इससे भ्रष्टाचार मिटेगा, लेकिन थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है.पटेल ने कहा कि मैं अपनी सरकार के फैसले के साथ हूं. भ्रष्टाचार की व्यवस्था को चुनौती दी है और इसे बदलने में वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के अलावा तमाम काम किए हैं. इसे लेकर राष्ट्र से बात करेंगे.