Budget 2022: आम करदाता को खुश करने के लिए सरकार इस बार होम लोन के प्रिंसिपल के भुगतान पर भी टैक्स छूट को बढ़ा सकती है. अभी तक होम लोन की मूल रकम के केवल डेढ़ लाख तक को ही टैक्स छूट में शामिल किया जाता है. ये छूट भी 80 सी के तहत मिलती है जहां पहले ही पीएफ, बच्चों की स्कूल फीस समेत कई विकल्प हैं. यानी होम लोन के पूरे भुगतान पर करदातओं को टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलता. लेकिन इस बार मामला बदलेगा और घर खरीदारों को तोहफा मिलेगा, अगर ऐसा हुआ तो फिर रियल एस्टेट सेक्टर भी खुशी से झूम उठेगा.
In Budget 2022, taxpayers may get many reliefs after the Covid-19 pandemic. The government may increase the tax exemption on the payment of the principal of the home loans in the upcoming budget. Watch this video to know more.