HSRC यानी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर लिमिटेड, इस कंपनी के नाम से कम ही लोग वाकिफ होंगे. लेकिन यही वो कंपनी है, जिसे भारतीय रेल के पहियों में बिजली की रफ्तार भरने का जिम्मा दिया गया है. आखिर कब सच होगा भारत में बुलेट ट्रेन का सपना. आज तक ने की पड़ताल, क्या इस बजट में रेल मंत्री रेल की रफ्तार के इस सपने पर कोई ठोस घोषणा करने जा रहे हैं.