भारतीय रेल को हिन्दुस्तान की जीवनरेखा भी कहा जाता है. हर हिन्दुस्तानी के जीवन के इस अहम हिस्से यानी भारतीय रेल में नई जान फूंकने के लिए तैयारी हो रही है एक और रेल बजट की. भारतीय रेल में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है यही जानने की कोशिश की आज तक ने. चलिए भोपाल एक्सप्रेस पर सवार होकर दिल्ली से भोपाल के सफर में.