आनन्द महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए एक साल से अधिक हो गया. वो तब से अपने साथी कविन्दर सिंह से कह रहे हैं कि महिंद्रा कंपनी कब अपना रिजॉर्ट वहां बनाएगी? अब ये बन गया है और मेरी बढ़ती हुई ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल है.
(फाइल फोटो)
महिंद्रा समूह की कंपनी ‘क्लब महिंद्रा’ ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उसने गुजरात के नेत्रंग में ये रिजॉर्ट खोला है. इस रिजॉर्ट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मात्र डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है. (Photo: Club Mahindra)
कंपनी का कहना है कि ये रिजॉर्ट भरूच जिले में पड़ता है. यहां से पास में ही निनाई वाटरफाल जाया जा सकता है. ये रिजॉर्ट मुंबई से मात्र 350 किलोमीटर दूर है. (Photo: Narmada District)
आनन्द महिंद्रा ने कहा कि ये रिजॉर्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ और भी जगह घूमने जाने के लिए बेहतरीन जगह है. क्लब महिंद्रा के मुताबिक यहां से सतपुड़ा के जंगलों रहने वाले जानवरों को देखने के लिए शूलपनेश्वर वन्यजीव अभयारण्य जाया जा सकता है. इसके अलावा ये अंकलेश्वर से भी पास है.
(Photo: Club Mahindra)
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह मूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के बहुत करीब है. हाल ही में सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक के लिए 8 नई ट्रेन भी शुरू की हैं. (फाइल फोटो)
www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित