scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

जामनगर में 3 दिन का महाजश्न खत्म, इन 50 फोटोज में देखें मुकेश अंबानी के इवेंट में कौन-कौन आए...

जामनगर में जश्न जारी
  • 1/50

रिलायंस चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का प्री-वेडिंग इवेंट (Anant-Radhika Pre-Wedding Event) रविवार को हस्ताक्षर सेरेमनी के साथ समाप्त हो गया. गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में ये आयोजन 1 मार्च को शुरू हुआ था और इसमें देश-दुनिया के तमाम मेहमान अंबानी के बुलावे पर पहुंचे. बिजनेस सेक्टर हो, राजनीतिक जगत हो, खेल जगत हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री सभी सेक्टर्स की बड़ी हस्तियां इस समय जामनगर में डेरा जमाया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से लेकर कतर के प्रधानमंत्री, बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक बिजनेस लीडर्स, गौतम अडानी से लेकर अनिल अंबानी और सलमान-शाहरुख से लेकर आमिर खान तक ने इसमें शिरकत की. आइए ऐसे ही 50 खास मेहमानों के बारे में तस्वीरों के जरिए आपको बताते हैं.
 

रिहाना
  • 2/50

रिहाना
Anant-Radhika Pre Wedding Event में सेलिब्रिटीज की बात करें, तो सबसे पहले ग्लोबल आइकॉन सिंगर रिहाना (Rihana) का नाम आता है, जिनकी परफॉर्मेंस ने जामनगर में आयोजित इस इवेंट में चार-चांद लगा दिए. 
 

अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी
  • 3/50

अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी
कतर के प्रधान मंत्री (Qatar Prime Minister) मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी अंबानी के फंक्शन में शामिल हुए. 
 

Advertisement
गौतम अडानी
  • 4/50

गौतम अडानी
दुनिया के टॉप अरबपतियों में मुकेश अंबानी के साथ ही भारतीय बिजनेस सेक्टर का झंडा बुलंद करने वाले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भी अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में अपनी पत्नी प्रीति अडानी (Prity Adani) के साथ पहुंचे. 
 

अनिल अंबानी
  • 5/50

अनिल अंबानी
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) अपनी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) और दोंनों बेटों जय अंशुल व जय अनमोल और बहू के सात पारिवारिक समारोह का हिस्सा बनने जामनगर आए हैं. 
 

मार्क जुकरबर्ग
  • 6/50

मार्क जुकरबर्ग
Facebook के फाउंडर और इसकी पेरेंट कंपनी मेटा के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) भी अपनी पत्नी प्रिसिला चान संग ब्लैक ड्रेस में महफिल लूटते नजर आए.  
 

बिल गेट्स
  • 7/50

बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) अपनी गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड के साथ इस फंक्शन में पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे दिखे. 
 

अदार पूनावाला
  • 8/50

अदार पूनावाला
बिजनेस जगत की अन्य हस्तियों की बात करें तो इस इवेंट में सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला (Adar Poonawala) अपनी पत्नी नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) के साथ इसमें शामिल हुए. नताशा की अलग हटकर ड्रेस पर सबकी निगाहें टिक गईं. 
 

इवांका ट्रंप
  • 9/50

इवांका ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प (Ivanka Trump) और जेरेड कुशनर और बेटी के साथ समारोह में शामिल हुईं, इवांका के साड़ी लुक ने लाइमलाइट लूट ली. 

Advertisement
आनंद महिंद्रा 
  • 10/50

आनंद महिंद्रा 
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी अपनी पत्नी के साथ जामनगर में इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. 
 

सचिन तेंदुलकर
  • 11/50

सचिन तेंदुलकर
खेल जगत से शामिल हुईं हस्तियों में Sachin Tendulkar समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. सचिन अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ प्री-बेडिंग इवेंट में शामिल हुए हैं. 
 

सैफ अली खान-करीना कपूर
  • 12/50

सैफ अली खान-करीना कपूर
अनंत राधिका के इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ पहुंचें हैं. उनके साथ उनकी बेटी सारा खान और बेटे इब्राहिम खान के साथ ही तैमूर खान भी अलग ही लुक में नजर आए. 

रजनीकांत
  • 13/50

रजनीकांत
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अपने परिवार के साथ गुजरात के जामनगर पहुंचें और अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के समारोह में शामिल हुए.
 

सलमान-शाहरुख-आमिर और रामचरण
  • 14/50

सलमान-शाहरुख-आमिर और रामचरण
Anant-Radhika के प्री-वेडिंग इवेंट में बॉलीवुड के सितारों का जलवा और परफॉर्मेंस दोनों देखने को मिला. इस दौरान तीनों खान एक मंच पर दिखे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Amir Khan) साउथ फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू पर थिरके, तो इस फिल्म के अभिनेता रामचरण (Ramcharan) ने भी उनका साथ दिया.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
  • 15/50

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इस इवेंट में अपनी प्रेग्नेंट पत्नी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे. यहां दोनों सेलिब्रिटीज ने जमकर डांस किया.  
नेता रणवीर सिंह इस इवेंट में अपनी प्रेग्नेंट पत्नी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे. यहां दोनों सेलिब्रिटीज ने जमकर डांस किया. 

Advertisement
माही और साक्षी
  • 16/50

एमएस धोनी और साक्षी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इस समारोह में लाइमलाइट में रहे. वे यहां अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ पहुंचे हैं. 

रणवीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 17/50

रणवीर कपूर-आलिया भट्ट
फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर और उनकी पत्नी अभिनेत्री आलिया भट्ट भी इस इवेंट में शामिल हुए और उनके साथ उनकी बेटी पर सबकी निगाहें टिकी रहीं. 
 

रोहित शर्मा
  • 18/50

रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस इवेंट में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे और डेसिंग लुक में सूट-बूट पहले हुए पार्टी में शिरकत की. 

डीजे ब्रावो
  • 19/50

डीजे ब्रावो
वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज खिलाड़ी डीजे ब्रावो इस इवेंट में शामिल हुए और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ फोटो खिंचाते हुए नजर आए. 

सूर्यकुमार यादव-राशिद खान
  • 20/50

सूर्यकुमार यादव-राशिद खान
क्रिकेट जगत से जिन दूसरी दिग्गज हस्तियों ने महफिल में शामिल होकर धूम मचाई, उनमें भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी रहे, जो अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. इसके अलावा अफगानिस्तार के क्रिकेटर राशिद खान भी एंजॉय करते नजर आए.
 

ट्रेंट बोल्ट
  • 21/50

ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ट्रेंट बोल्ट भी अपनी पत्नी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट में शामिल होकर बेहद खुश दिखाई दिए. 

Advertisement
अजय देवगन- अक्षय कुमार
  • 22/50

अजय देवगन- अक्षय कुमार
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन भी इस समारोह में शामिल हुए. AJay Devagan के साथ ही उनकी बेटी न्यासा भी इस इवेंट में पहुंची थीं.

संजय दत्त
  • 23/50

संजय दत्त
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त रविवार को तीसरे दिन गुजरात के जामनगर में अंबानी फैमिली के इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. 

सुशील कुमार शिंदे
  • 24/50

सुशील कुमार शिंदे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे भी जामनगर पहुंच गए हैं और उनके साथ उनकी पत्नी भी नजर आईं. 

सदगुरु जग्गी वासुदेव
  • 25/50

सदगुरु जग्गी वासुदेव
मुकेश अंबानी के फंक्शन में जामनगर पहुंचने वाले मेहमानों में सदगुरु जग्गी वासुदेव भी शानिल रहे.  
 

स्मृति ईरानी
  • 26/50

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची, उनके साथ पति जुविन ईरानी भी रहे. 
 

श्रेया घोषाल
  • 27/50

श्रेया घोषाल
बॉवीवड सिंगर श्रेया घोषाल भी इस समारोह में शिरकत करने के लिए जामनगर पहुंच गई हैं. उन्होंने प्री-वेडिंग इवेंट में कुछ इस अंदाज में पोज दिए. 

Advertisement
श्रद्धा कपूर
  • 28/50

श्रद्धा कपूर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी शामिल रहीं. वे ब्लैक आउटफिट में कैमरे की नजरों में रहीं.

अमिताभ बच्चन
  • 29/50

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस समारोह में शामिल हुए. वे कुछ इस अंदाज में जामनगर में नजर आए.

नीतू कपूर
  • 30/50

नीतू कपूर
रणवीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू कपूर भी पोज देते हुए दिखाई दीं. इस दौरान सैफ अली खान, करीना कपूर और आलिया भट्ट भी रहीं. 
 

उदय कोटक
  • 31/50

उदय कोटक
बिजनेस सेक्टर से शामिल होने वाली हस्तियों में दिग्गज बैंकर उदय कोटक का नाम भी शामिल है. वे अपनी पत्नी पल्लवी कोटक के साथ जामनगर पहुंचे. 
 

सारा तेंदुलकर
  • 32/50

सारा तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ ही बेटी सारा तेंदुलकर भी इवेंट में रेड ड्रेस में पोज देते हुए नजर आईं. 
 

जितेंद्र-किरण राव
  • 33/50

जितेंद्र-किरण राव
फिल्म अभिनेता जितेंद्र भी मुकेश अंबानी के फैमिली फंक्शन में शामिल हुए. इवेंट स्थल पर वे अभिनेता Amir Khan की पूर्व पत्नी किरण राव के साथ नजर आए. 
 

Advertisement
करिश्मा कपूर
  • 34/50

करिश्मा कपूर
जामनगर में बॉलीवुड सितारों में शामिल अगला नाम अभिनेत्री करिश्मा कपूर का है, जो इवेंट में अपनी बहर करीना कपूर के साथ फोटो खिंचाते हुए दिखाई दीं. 
 

एटली कुमार-कृष्णप्रिया
  • 35/50

एटली कुमार-कृष्णप्रिया
साउथ फिल्म निर्माता एटली कुमार भी अपनी पत्नी कृष्णप्रिया के साथ जामनगर में पहुंचे और कुछ इस अंदाजा में पोज देते दिखे. 

एकनाथ शिंदे
  • 36/50

एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुकेश अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग इवेंट में शरीक हुए. समारोह स्थल पर सीएम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और जितेंद्र के साथ दिखाई दिए. 

अर्जुन कपूर
  • 37/50

अर्जुन कपूर
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अंबानी फैमिली के इवेंट में अलग ही लुक में नजर आए और कैमरा उसकी तरफ फोकस करता नजर आया. 
 

खुशी कपूर
  • 38/50

खुशी कपूर
जामनगर में बोनी कपूर की बेटी और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने भी लाइमलाइट लूटी. रिहाना के साथ उनका डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे अर्जुन कपूर के संग इस अंदाज में प्रोग्राम में नजर आईं. 
 

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 39/50

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
जामनगर में बॉलीवुड सितारों में कैटरीना कैफ भी शामिल रहीं, अभिनेत्री यहां अपने पति विक्की कौशल के साथ पहुंची. इस दौरान ये दोनों रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के साथ इस अंदाज में पोज देते दिखे. 
 

Advertisement
जॉन अब्राहम
  • 40/50

जॉन अब्राहम
फिल्म अभिनेता जॉन इब्राहिम इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी प्रिया अब्राहम के साथ पहुंचे. 
 

एम्मार फाउंडर मोहम्मद अली
  • 41/50

एम्मार फाउंडर मोहम्मद अली
बिजनेस सेक्टर से अंबानी के मेहमानों की लिस्ट में अमीराती बिजनेसमैन और एम्मार प्रॉपर्टीज (Emmar Properties) के फाउंडर मोहम्मद अली अलब्बर (Mohamed Ali Alabbar) शामिल हुए. 
 

आदित्य ठाकरे
  • 42/50

आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) अपनी मां रश्मि ठाकरे के साथ जामनगर में समारोह स्थल पर कैमरे के लिए पोज देते नजर आए. 
 

बोनी कपूर
  • 43/50

बोनी कपूर
बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी अपने बेटी जान्हवी कपूर के साथ इस इवेंट में पहुंचे और इस तरह से फोटो खिंचाते हुए दिखाई दिए. 
 

रानी मुखर्जी
  • 44/50

रानी मुखर्जी
जामनगर में पहुंचने वाले फिल्मी सितारों की लिस्ट में अगला नाम रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) का आता है, जो अनंत-राधिका के इस समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. 
 

दिलजीत दोसांझ
  • 45/50

दिलजीत दोसांझ
जामनगर में Anant Ambani Radhika Merchant प्री-वेडिंग फंक्शन में फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी पहुंचे.
 

Advertisement
मनीष मल्होत्रा
  • 46/50

मनीष मल्होत्रा
फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने ना केवल ड्रेस डिजाइन की हैं, बल्कि इस अंदाज में अभिनेत्रियों के साथ परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दिए. 
 

शाहिद कपूर
  • 47/50

शाहिद कपूर
अभिनेता शाहिद कपूर कुछ इस अंदाज में जामनगर में इवेंट स्थल में पहुंचे. 
 

गौरी खान-सुहाना खान
  • 48/50

गौरी खान-सुहाना खान
शाहरुख खान के साथ ही उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ ही छोटे बेटे अबराम भी महफिल लूट ले गए. 
 

अनन्या पांडे
  • 49/50

अनन्या पांडे
फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे भी इस मौके पर मस्ती के मूड में नजर आईं और इस अंदाज में पोज दिए. 
 

जहीर खान-सागरिका 
  • 50/50

जहीर खान-सागरिका 
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका के साथ जामनगर में पहुंचे. 
 

Advertisement
Advertisement