scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

शुरू हुआ महाजश्न... Anant Ambani की शादी में जमकर खर्च, जानिए कितनी है मुकेश अंबानी की संपत्ति?

12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी
  • 1/6

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia's Richest Mukesh Ambani) के घर फिर शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट (Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding) के साथ होने जा रही है. इस महाजश्न की शुरुआत बुधवार 3 जुलाई को मामेरू इवेंट के साथ हो चुकी है. अंबानी फैमिली में होने वाला शादी का फंक्शन सुर्खियों में रहता है, फिर चाहे इसमें होने वाले खर्च के चलते, या फिर शादी के कार्ड की वजह से. अनंत की शादी में भी मुकेश अंबानी जमकर खर्च कर रहे हैं.  
 

12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी
  • 2/6

12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी
अंबानी फैमिली में जश्न शुरू हो गया है और 12 जुलाई को मुंबई में आयोजित समारोह में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस शादी का कार्ड बांटा जा चुका है. ईशा अंबानी या आकाश अंबानी की तरह ही Anant Ambani की शादी का कार्ड भी खास है और इसका लुक व कीमत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. Anant-Radhika Wedding Card में कई खासियतें हैं, जो इसे बेहद खास बनाती हैं. इस शादी कार्ड को एक मंदिर की शेप में बनाया गया है, जिसमें सोने-चांदी की छोटी मूर्तियां भी हैं. 

इतना महंगा अनंत-राधिका की शादी का कार्ड! 
  • 3/6

इतना महंगा अनंत-राधिका की शादी का कार्ड! 
Anant Ambani-Radhika Merchant की शादी का कार्ड सुनहरे रंग के बॉक्स में है, जिसे खोलने पर भगवान विष्णु की तस्वीर दिखती है, उसे हटाने पर मंत्र धुन सुनने को मिलती है. इसके बाद आगे खोलने पर एक चांदी का बॉक्स नजर आता है, जिसमें कुछ गिफ्ट्स और निमंत्रण पत्र रखे हैं. इसमें भगवान गणेश से लेकर राधा-कृष्ण तक की छोटी मूर्तियां रखी हैं, जो कि सोने और चांदी की हैं. हालांकि, इस कार्ड की कीमत का खुलासा नहीं हो सकता है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि अंबानी फैमिली का ये लग्जरी कार्ड 6-7 लाख रुपये कीमत का हो सकता है. 
 

Advertisement
प्री-वेडिंग इवेंट में करीब 1000 करोड़ खर्च!
  • 4/6

प्री-वेडिंग इवेंट में करीब 1000 करोड़ खर्च!
शादी समारोह की घड़ी बेहद नजदीक आ चुकी है, लेकिन इससे पहले मार्च महीने की शुरुआत से ही अंबानी फैमिली में जश्न शुरू हो गए थे. 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित हुए प्री-वेडिंग इवेंट में Ambani Family का जलवा दुनिया ने देखा था. इसमें फेमबुक के मार्क जुकरबर्ग से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स जैसी हस्तियां पहुंची थीं, तो वहीं ग्लोबल स्टार रिहाना का परफॉर्मेंस चर्चा में रहा था. इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स में अनुमान जाहिर किया गया था कि सिर्फ तीन दिन के प्री-वेडिंग इवेंट पर ही मुकेश अंबानी ने तकरीबन 1000 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जामनगर इवेंट के दौरान करीब साढ़े तीन सौ विमानों का मूवमेंट जामनगर में हुआ था. 
 

जामनगर इवेंट के बाद इटली में क्रूज पार्टी
  • 5/6

जामनगर इवेंट के बाद इटली में क्रूज पार्टी
Jamnagar Pre-Wedding Event के बाद अंबानी परिवार, अनंत और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग पार्टी इटली में क्रूज पर हुई. इसमें भारत से मुकेश अंबानी के तमाम VIP मेहमान शामिल हुए. 28 मई को अंबानी परिवार अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग क्रूज पर निकला था. अपने मेहमानों के लिए अंबानी परिवार ने 10 चार्टर फ्लाइट बुक की थीं. यहा पर मेहमानों को लग्जरी के साथ कम्फर्ट देने पर मोटा खर्च किया गया. अंबानी परिवार ने 12 प्राइवेट एयरक्राफ्ट का इंतजाम  किया था. इन प्राइवेट जेट्स में परिवार, बिजनेस पार्टनर, दोस्त, डांसर्स और इवेंट के स्टाफ ने ट्रैवल किया. इसके अलावा रोल्स-रोएस से लेकर बेंटले और मर्सिडीज जैसी करीब 150 खास लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया था. 
 

118 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक अंबानी
  • 6/6

118 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने छोटे बेटे अनंत की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. अब 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा. अगर संपत्ति की बात करें, तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Mukesh Ambani Networth 118 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर इंसान हैं. इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है और आंकड़ों के मुताबिक इनकी नेटवर्थ में 21.2 अरब डॉलर का उछाल आया है. 
 

Advertisement
Advertisement