scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

नवंबर में टाटा की कारों की बिक्री डबल, मारुति, TVS, बजाज भी पीछे नहीं

नवंबर में ऑटो बिक्री के आंकड़े
  • 1/6


कई ऑटो कंपनियों ने नवंबर महीने के आंकड़े पेश कर दिए हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवंबर महीने में कुल 1.53 लाख वाहन बेचे. नवंबर में मारुति की कुल बिक्री सालाना आधार पर 1.7 फीसदी बढ़कर 1.53  लाख यूनिट रही है, जो पिछले साल नवंबर में 1.51 लाख यूनिट रही थी.

मारुति की बिक्री में इजाफा
  • 2/6

मारुति की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर नवंबर 0.4 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल के नवंबर में 1.43 लाख यूनिट रही थी. नवंबर में मारुति का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 29.7 फीसदी बढ़कर  9,004  यूनिट रहा, जो पिछले साल के नवंबर में 6,944 यूनिट रहा था.

टाटा की कारों की बिक्री बढ़ी
  • 3/6

टाटा की कारों की बिक्री बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री घरेलू बाजार में 9.4 फीसदी बढ़ी है. हुंडई ने नवंबर 2020 में कुल 48,800 वाहन बेचे, जबकि नवंबर 2019 में कुल 44,600 वाहन बिके थे. वहीं नवंबर में टाटा की गाड़ियों की बिक्री में 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टाटा ने नवंबर-2020 में 21,641 यूनिट्स वाहन बेचे, जबकि नवंबर- 2019 में महज 10,400 यूनिट्स वाहन बिके थे. 

Advertisement
टीवीएस के बिक्री के आंकड़े
  • 4/6


टीवीएस के बिक्री के आंकड़े
टीवीएस मोटर ने नवंबर महीने में बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. नवंबर 2020 में TVS के कुल 322,709 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ. जबकि नवंबर 2019 में 266,582 यूनिट्स वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. नवंबर- 2020 में TVS के दोपहिये की बिक्री में 25 फीसदी बढ़ी है. पिछले महीने कुल 3,11,519 टू-व्हीलर्स बिके, जबकि पिछले साल नवंबर में 249,350 यूनिट्स टू-व्हीलर बिके थे. 

बजाज ऑटो के आंकड़े
  • 5/6

बजाज ऑटो के आंकड़े
बजाज ऑटो की सालाना आधार पर नवंबर में बिक्री 5 फीसदी बढ़ी है. नवंबर- 2020 में बजाज ने कुल 4,22,240 वाहन बेचे. जबकि कंपनी ने नवंबर 2019 में 4,03,223 यूनिट्स वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में बजाज ने नवंबर 2020 में कुल 1,98,933 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल नवंबर में 2,07,775 यूनिट्स वाहन बेचे थे. 

ट्रैक्टर की बिक्री में बढ़ोतरी 
  • 6/6

ट्रैक्टर की बिक्री में बढ़ोतरी 
कृषि उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री नवंबर में 33 फीसदी बढ़कर 10,165 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 7,642 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 30.9 प्रतिशत बढ़कर 9,662 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 7,379 इकाई रही थी. नवंबर में कंपनी का निर्यात 503 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 263 यूनिट्स रहा था.

Advertisement
Advertisement