scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

विजय शेखर शर्मा का दावा- अगले साल से सुधर जाएगी Paytm की सेहत

Paytm1
  • 1/5

फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के लिए शेयर बाजार का अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा है. ओपन मार्केट में लिस्टिंग (Paytm Share Listing) के बाद ज्यादातर ट्रेड में इस स्टॉक को घाटा ही हुआ है. हालांकि आज बुधवार को पेटीएम के शेयरों (Paytm Stock) ने बाजार की चाल से उलट परफॉर्म किया. सेंसेक्स में भले ही करीब एक फीसदी की गिरावट आई, लेकिन पेटीएम स्टॉक 4.57 फीसदी की तेजी में रहा और 637.15 रुपये पर बंद हुआ.

Paytm2
  • 2/5

शेयर मार्केट पर ग्रीन जोन में लौटने के अलावा पेटीएम के इन्वेस्टर्स के लिए आज एक और अच्छी खबर सामने आई. पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक ताजा लेटर में कंपनी के बिजनेस मॉडल पर उठाए जा रहे सवालों को दरकिनार करने का प्रयास किया. उन्होंने दावा किया कि उनकी कंपनी अगले साल सितंबर तक मुनाफा कमाने की स्थिति में आ जाएगी. उन्होंने पेटीएम के स्टॉक में हाल के दिनों में आई लगातार गिरावट के लिए शेयर बाजार की उथल-पुथल को जिम्मेदार बताया.

Paytm3
  • 3/5

शर्मा की इस सफाई से पहले कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसे स्टॉक में आ रही लगातार गिरावट का कारण पता नहीं है. बीएसई (BSE) ने तब कंपनी को एक नोटिस भेजकर पूछा था कि उसके स्टॉक का भाव लगातार क्यों गिर रहा है. बीएसई के नोटिस के जवाब में पेटीएम (Paytm Reply To BSE Notice) ने बताया था कि उसे भी इसका कारण नहीं मालूम है. कंपनी का कहना था कि वह लिस्टिंग से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रही है और हमेशा टाइमलाइन के अंदर ही स्टॉक एक्सचेंजेज को सारी जरूरी जानकारियां दे रही है. कंपनी ने यह दावा भी किया था कि उसका बिजनेस रोबस्ट बना हुआ है और चार फरवरी को जारी फाइनेंशियल रिजल्ट से यह पता चलता है.

Advertisement
Paytm4
  • 4/5

पेटीएम के पैरेंट कंपनी One97 Communications का स्टॉक आज भले ही बीएसई पर 4.57 फीसदी चढ़कर 637.15 रुपये पर पहुंच गया हो, यह अभी भी अपने पीक की तुलना में 70 फीसदी से ज्यादा नीचे है. कंपनी का एमकैप (Paytm MCap) अभी 41,300 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले सप्ताह यह एक समय 34 हजार करोड़ रुपये से कुछ ही ज्यादा रह गया था. हालांकि चंद सप्ताह पहले तक पेटीएम का एमकैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ करता था.

Paytm5
  • 5/5

शर्मा ने शेयरहोल्डर्स को लिखे एक हालिया लेटर में कहा, 'हम अपने बिजनेस मोमेंटम, मनीटाइजेशन के स्केल और ऑपरेटिंग लेवरेज से उत्साहित हैं. हमें इसके बरकरार रहने की उम्मीद है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ऑपरेटिंग अर्निंग अगले छह तिमाहियों में EBITDA के हिसाब से ब्रेकईवेन पर पहुंच जाएगा. कंपनी के ऐप पर मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर की संख्या सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 70.9 मिलियन पर पहुंच गई.

Advertisement
Advertisement