रेमंड ग्रुप ( Raymond's Group) के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) से जुड़ा विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. पहले पिता के साथ चला लंबा विवाद, वहीं अब उनके और उनकी पत्नी के विवाद की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. गौतम सिंघानिया की दिवाली पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को एंट्री नहीं मिली, जिसके बाद ये विवाद सामने आया. इस बीच उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की है. उन्होंने सोमवार (13 नवंबर) को कहा कि दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है.
देश के महंगे घरों में शामिल JK House
देश के सबसे महंगे घरों की बात होती है, तो सबसे ऊपर रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर एंटीलिया, अनिल अंबानी का घर एडोब और अन्य का नाम शामिल होता है. यहां बता दें कि मुकेश अंबानी के Antilia के बाद दूसरा सबसे महंगा घर गौतम सिंघानिया का JK House ही आता है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 6000 करोड़ रुपये है.
अनिल अंबानी के घर से भी महंगा
गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का जेके हाउस मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी के घर (Anil Ambani House) एडोब से भी महंगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अंबानी के घर की अनुमानित कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. जेके हाउस मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है यानी उसी इलाके में जहां रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी का एंटीलिया मौजूद है.
देश की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग!
गौतम सिंघानिया का जेके हाउस (JK House) एक 30 मंजिला इमारत है, जो कि लगभग 145 मीटर ऊंची है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये भारत की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग है. इसका हर फ्लोर बेहद आलीशान है. इस बिल्डिंग में दो स्वीमिंग पूल, हेलीपैड, स्पा, जिम, मनोरंजन के साधनों के अलावा बहुत कुछ है. इस इमारत में महंगी कारों को पार्क करने के लिए पांच मंजिलें पार्किंग के लिए हैं.
11000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
JK House की ऊपरी मंजिलों को अलग-अलग रेजिडेंशियल सेक्टर्स में बांटा गया है, ताकि परिवार का प्रत्येक सदस्य अपनी प्राइवेसी के साथ रह सके. इसके अलावा हर फ्लोर पर हरे-भरे बागीचों और फूलों के लिए भी अलग स्थान दिया गया है, जो इसके हर मंजिल को बेहद खूबसूरत बनाने का काम करता है. यहां बता दें कि गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ करीब 11,000 करोड़ रुपये है.