scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

फेस्टिव सीजन में कौन बैंक दे रहा सबसे सस्ता कार लोन, ये है पूरी लिस्ट

कार लोन
  • 1/9

फेस्टिव सीजन में बड़े पैमाने पर लोग कार खरीदते हैं. अधिकतर लोग लोन लेकर कार खरीदते हैं. ऐसे में बैंक भी इस दौरान ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स देते हैं. इसलिए कार लोन लेने से पहले एक बार ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जरूर सर्च कर लें. आइए जानते हैं, कौन बैंक किस दर पर लोन ऑफर कर रहा है.
 

SBI car loan
  • 2/9

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 7.70 से 11.20 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.20 से 0.50 फीसद (अधिकतम 5,000 रुपये)+जीएसटी है.

ICICI BANK CAR LOAN
  • 3/9

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कार लोन 7.90 से 8.80 फीसदी ब्याज पर ऑफर कर रहा है. यहां प्रोसेसिंग फीस 3,500 से 8,500 रुपये है, जो लोन राशि पर आधारित है.

Advertisement
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कार लोन
  • 4/9

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) कार लोन 6.85 से 7.80 फीसदी ब्याज दर पर पेशकश कर रहा है. यहां प्रोसेसिंग फीस प्रति आवेदन 500 रुपये तक है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कार लोन
  • 5/9

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) 7.15 से 7.50 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है, यहां प्रोसेसिंग फीस प्रति 1,000 रुपये+जीएसटी है.

पंजाब एंड सिंध बैंक का कार लोन
  • 6/9

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) कार लोन पर 7.10 से 7.45 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां फेस्टिव सीजन के दौरान प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट मिल रही है.

बैंक ऑफ बड़ौदा का कार लोन
  • 7/9

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 7.25 से 10.25 फीसद तक ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. वहीं प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50 फीसद (न्यूनतम 2,500 रुपये व अधिकतम 10,000 रुपये)+जीएसटी है.

 पंजाब नेशनल बैंक का कार लोन ऑफर
  • 8/9

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कार लोन पर 7.30 से 7.80 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां 31 दिसंबर 2020 तक प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट है.

HDFC CAR LOAN OFFER
  • 9/9

वहीं HDFC बैंक 8.80 फीसदी से 10.00 फीसदी ब्याज पर कार लोन ऑफर कर रहा है. प्रोसेसिंग फीस के तौर पर बैंक कुल एप्रूव अमाउंट का 0.4% फीसदी वसूलता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement