अमेरिका समेत दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) भारी बिकवाली (Sell Off) से जूझ रहे हैं. कल बुधवार को अमेरिकी बाजार (US Market) में पिछले दो साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. घरेलू मोर्चे पर सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) 2.50 फीसदी तक टूटे हुए हैं. शेयर बाजार के बिखरने का असर दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों पर भी पड़ा है. चाहे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) हों या धरती के सबसे रईस इंसान एलन मस्क (Elon Musk), हर किसी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. एलन मस्क को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है और उनकी नेटवर्थ पिछले 24 घंटे में 12.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 964 अरब रुपये कम हो गई है. (Photo: Reuters)
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) के मुताबिक, गुरुवार को भारतीय समयानुसार दिन के 01 बजे तक आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों को 42.7 बिलियन डॉलर (करीब 3,318 अरब रुपये) का नुकसान हो चुका था. इस दौरान टॉप 10 अमीरों में शामिल सभी धनकुबेरों की दौलत कम हुई है. टेस्ला सीईओ एलन मस्क को सबसे ज्यादा 12.4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ और अब उनकी नेटवर्थ कम होकर 218.1 बिलियन डॉलर रह गई है. एक समय उनकी दौलत 300 बिलियन डॉलर के पार निकल गई थी. हालांकि बीते दिनों आई इस बड़ी गिरावट के बावजूद वे दुनिया के सबसे रईस इंसान बने हुए हैं.
मस्क के बाद सबसे ज्यादा नुकसान तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को हुआ है. बेजोस को इस दौरान 8.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और अब वे 132.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं. ओरेकल के लैरी एलिसन (Larry Ellison) को 4.7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. एलिसन अभी 94.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की नेटवर्थ इस दौरान 3.6 बिलियन डॉलर कम होकर 68.9 बिलियन डॉलर रह गई है. वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 14वें पायदान पर हैं. गूगल को-फाउंडर लैरी पेज (Larry Page) 3.5 बिलियन डॉलर के नुकसान के साथ सातवें पायदान पर हैं और उनकी मौजूदा नेटवर्थ 96.6 बिलियन डॉलर है.
भारत के टॉप-2 अमीर भी इस बिकवाली से बच नहीं पाए हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ भारत समेत एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने वाले गौतम अडानी को पिछले 24 घंटे में 693 मिलियन डॉलर (करीब 5,385 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. अभी वह 108.2 बिलियन डॉलर (करीब 8,407 अरब रुपये) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बीते दिनों वह वारेन बफेट (Warren Buffett) और बिल गेट्स (Bill Gates) से भी आगे निकल गए थे. इसी तरह मुकेश अंबानी को 1.6 बिलियन डॉलर (करीब 124.3 अरब रुपये) का नुकसान हुआ है. अंबानी अभी 92.8 बिलियन डॉलर (करीब 7210.65 अरब रुपये) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
हालांकि इस सेल ऑफ के बीच भी कुछ रईसों की दौलत बढ़ी है. फोर्ब्स के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान लुओ लिगुओ (Luo Liguo) की नेटवर्थ सबसे ज्यादा 01 बिलियन डॉलर बढ़ी है. इसी तरह लियु हानयुआन (Liu Hanyuan) की दौलत 852 मिलियन डॉलर और गाओ जिफान (Gao Jifan) की दौलत 785 मिलियन डॉलर बढ़ी है. चौथे नंबर पर ली झेनगुओ (Li Zhenguo) हैं, जिनकी दौलत इस दौरान 715 मिलियन डॉलर बढ़ी है. इनके अलावा जिन बाओफांग (Jin Baofang) को 665 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ है.