टेस्ला... स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के सितारे बुलंद हैं. बीते दिनों उन्होंने दौलत की रेस में फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर इंसान का ताज अपने नाम किया था, तो अब उन्होंने एक और लंबी छलांग लगाई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ एक बार फिर 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. वहीं संपत्ति में गिरावट के चलते अर्नाल्ट की दौलत कम होती जा रही है, हालांकि वे अभी भी टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं.
बढ़कर इतनी हो गई मस्क की संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में 2.60 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और इस बढ़ोत्तरी के साथ उनकी नेटवर्थ 202 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. बीते कुछ समय से मस्क की संपत्ति में उछाल जारी है, जिसके चलते उन्होंने फिर से नंबर-1 अमीर का ताज अपने नाम कर लिया.
Tesla के शेयरों में तेजी जारी
एलन मस्क की संपत्ति में इजाफा उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में जारी उछाल के बाद देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी Tesla Inc Stock 3.06 फीसदी की तेजी लेते हुए 220.52 डॉलर प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुए. बीते एक महीने में टेस्ला के स्टॉक्स की कीमत में 28.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं बीते पांच दिनों में इसका दाम 10.26 फीसदी बढ़ा है.
बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे सबसे अमीर
टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो एलन मस्क के बाद अभी भी दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट अपना दबदबा बनाए हुए हैं, हालांकि बीते कुछ समय से उन्हें हर रोज बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. खबर लिखे जाने तक उनकी नेटवर्थ में 2.90 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी और इस नुकसान के चलते ये 188 अरब डॉलर पर आ गई थी.
टॉप-10 अमीरों में ये चेहरे भी शामिल
ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल अन्य अरबपतियों पर नजर डालें, तो जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 149 अरब डॉलर के साथ तीसरे, बिल गेट्स (Bill Gates) 129 अरब डॉलर के साथ चौथे, लैरी एलिसन (Larry Ellison) 120 अरब डॉलर के साथ पांचवें और स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 116 अरब डॉलर के साथ छठे सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं वॉरेन बफे (Warren Buffett) को नुकसान हुआ है और 115 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ वे सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. लैरी पेट (Larry Page) 114 अरब डॉलर के साथ आठवें, सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 108 अरब डॉलर के साथ नौंवे और मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 98.9 अरब डॉलर के साथ दसवें नंबर पर हैं.
अंबानी-अडानी इस नंबर पर मौजूद
अब बात करें दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल भारतीय उद्योगपतियों की, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 375 मिलियन डॉलर के इजाफे के बाद बढ़कर 85 अरब डॉलर हो गई है. इस आंकड़े के साथ वे दुनिया के 13वें सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं इस साल सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में 136 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है. इसके साथ गौतम अडानी 61.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें पायदान पर हैं.