scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

1.80 लाख करोड़ से ज्यादा हुई Elon Musk की कमाई, 2021 में बनाया ये रिकॉर्ड

Elon Musk
  • 1/5

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. टेस्ला (Tesla) और स्पेस एक्स (SpaceX) के सीईओ मस्क पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्सीक्यूटिव रहे हैं. साल 2021 के लिए फार्च्यून की 500 CEOs लिस्ट में ये जानकारी सामने आई है. मस्क के बाद सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले सीईओ में टिम कुक (Tim Cook), रीड हेस्टिंग्स (Reed Hastings) और सत्या नडेला (Satya Nadella) जैसे नाम शामिल हैं. (Photo: Reuters)

Elon Musk2
  • 2/5

फार्च्यून (Fortune 500) के अनुसार, मस्क को 2021 में कंपनशेसन के रूप में करीब 23.5 बिलियन डॉलर यानी 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मिले. इस तरह मस्क 2021 में सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले सीईओ बन गए. मस्क के अलावा 10 सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले सीईओ में सारे नाम टेक और बायोटेक कंपनियों से जुड़े हुए हैं. (Photo: Reuters)

Tim Cook
  • 3/5

मस्क के बाद दूसरे स्थान पर Apple के सीईओ टिम कुक हैं. फार्च्यून के अनुसार, टिम कुक को पिछले साल 770.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 5,973.49 करोड़ रुपये का कंपनसेशन मिला. उन्हें 1.7 बिलियन डॉलर के शेयरों का 10 साल का ग्रांट मिला था, जिनमें से कुछ हिस्से को उन्होंने पिछले साल बेचा. कुक के कार्यकाल में Apple की वैल्यू 2.2 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी है. (Photo: Reuters)

Advertisement
Jensen Huang
  • 4/5

तीसरे नंबर पर Nvidia के जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) हैं, जिन्हें 2021 में 561 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,349.29 करोड़ रुपये मिले. हुआंग को 2011 और 2012 में मिले ग्रांट एक्सपायर होने वाले थे, जिन्हें उन्होंने बेचा. पिछले 10 साल में Nvidia के शेयरों के भाव करीब 60 गुना बढ़े हैं. चौथा स्थान नेटफ्लिक्स के रीड हेस्टिंग्स को मिला है, जिनका कंपनसेशन पिछले साल 453.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,515.74 करोड़ रुपये रहा. (Photo: Reuters)

Satya Nadella
  • 5/5

माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला 309.4 मिलियन डॉलर (करीब 2,398.61 करोड़ रुपये) के कंपनसेशन के साथ लिस्ट में 7वें स्थान पर रहे. उन्हें लगातार छठे साल 'मोस्ट अंडररेटेड सीईओ' टाइटल भी मिला. नडेला 2017 से माइक्रोसॉफ्ट की कमान संभाल रहे हैं. इकोनॉमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी कंपनियों के सीईओ को आम कर्मचारियों की सैलरी की तुलना में 2020 में औसतन 351 गुना ज्यादा पैसे मिले थे. (Photo: Reuters)

Advertisement
Advertisement