scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

मोदी सरकार को बताएं बेरोजगार होने की बात, सिर्फ 15 दिन में मिलने लगेगा पैसा

कोरोना काल में बड़ा फैसला
  • 1/6

कोरोना काल में कई लोग हैं, जिनकी छंटनी हो गई है. इस माहौल को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अगर आप बेरोजगार हो गए हैं तो 15 दिन के भीतर सरकार आपके खाते में पैसे डालेगी. आइए समझते हैं कि आखिर क्या मामला है.    
 

ईएसआईसी की योजना में अहम आदेश 
  • 2/6

दरअसल, केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को लेकर एक अहम आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बेरोजगारी लाभ के लिए दावा करने वालों के आवेदन को 15 दिनों में निपटा दिया जाए. 
 

15 दिन में निपटाया जाएगा
  • 3/6

संतोष गंगवार ने कहा, ‘‘बेरोजगारी लाभ के लिए ईएसआई योजना के तहत दावा 15 दिनों में निपटाया जाएगा. इस योजना से ईएसआई से जुड़े उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी.  इस योजना के तहत 24 मार्च 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के दौरान तीन महीने के औसत वेतन के पचास प्रतिशत के बराबर लाभ दिया जाएगा जो कि पहले 25 प्रतिशत दिया जाता था. ’’
 

Advertisement
30 दिन बाद ही क्लेम के हकदार
  • 4/6

संतोष गंगवार ने कहा, ‘‘अब रोजगार जाने के 30 दिनों के बाद लाभ का दावा दायर किया जा सकता है. पहले यह 90 दिनों बाद कर पाना संभव था. अब कर्मचारी स्वयं ही दावा कर सकते हैं, जबकि पहले उन्हें नियोक्ता के माध्यम से आवेदन करना होता था. ’’
 

केंद्रीय मंत्री ने की ये अपील
  • 5/6

आपको बता दें कि केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ईएसआईसी बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने योजना के दायरे में आने वाले लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की. इस फैसले से लगभग 40 लाख औद्योगिक श्रमिकों को लाभ होने की उम्मीद है.
 

यहां विजिट करें
  • 6/6

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ESIC की  बेवसाइट पर जाकर अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी के लिए- https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf लिंक पर क्‍लिक कर सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement