scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

इन 5 शेयरों ने साल 2022 में खूब रुलाया... Paytm से Nykaa तक लिस्ट में शामिल

साल 2022 में बड़े नाम हुए धराशायी
  • 1/6

साल 2022 जाने वाला है और होने वाली है नए साल (New Year) की शुरुआत. इस साल शेयर बाजार (Share Market) में खासी उथल-पुथल देखने को मिली. ऐसी कई बड़ी कंपनियां रहीं, जिनके शेयरों में निवेशकों ने पैसा बनाने की आस में इन्वेस्ट किया, लेकिन ये Stocks 'नाम बड़े और दर्शन छोटे' साबित हुए. इनमें देश का दूसरा सबसे पड़ा IPO लाने वाली Paytm से लेकर Nykaa तक के नाम शामिल हैं. 

Paytm
  • 2/6

Paytm
देश में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communication ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था. इस बड़े नाम के साथ लोगों ने पैसा कामने की उम्मीद लगाई और आईपीओ को जोरदार रिस्पांस दिया. इसकी लिस्टिंग बेहद खराब रही और अब तक शेयरों में गिरावट पर ब्रेक नहीं लग सका है. आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये था और इसकी लिस्टिंग 1950 रुपये पर हुई थी. वहीं बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान दोपहर 1.45 बजे तक पेटीएम के शेयर 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 532.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. 

Nykaa
  • 3/6

Nykaa
दिग्गज ब्यूटी फैशन ई-रिटेलर Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए भी साल 2022 कुछ खास अच्छा नहीं रहा. नायका का आईपीओ जोर-शोर के साथ लॉन्च हुआ था, लेकिन लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों ने निवेशकों को उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया. फिलहाल, इसका नायका का शेयर आधी से भी कम कीमत पर महज 172.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि, पिछले साल 26 नवंबर को FSN का शेयर 2574 रुपये के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा था.

Advertisement
Policy Bazar
  • 4/6

Policy Bazar
इस साल निवेशकों को बेहाल करने वाले शेयरों में पॉलिसी बाजार (Policy Bazar) की पैरेंट कंपनी PB Fintech का नाम भी शामिल है. इसके शेयर अपने ऑल टाइम हाई प्राइस से 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. बीते साल 17 नवंबर 2021 को कंपनी का स्टॉक 1,470 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था, जबकि 14 दिसंबर को यह 460.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस अवधि में शेयर का भाव अपने हाई से करीब 1010 रुपये तक गिर गया है. 

Zomato
  • 5/6

Zomato
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री ली थी, लेकिन लिस्टिंग के कुछ दिन बाद इसके शेयरों ने ऐसा गोता लगाया कि निवेशकों का हाल-बेहाल हो गया. जोमैटो के शेयर इस साल 55 फीसदी तक गिरे.14 जुलाई को लॉन्च हुए IPO को आखिरी दिन तक 38.25 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. इसका प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये था. वहीं 16 नवंबर 2021 को शेयर 169.10 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वहीं अब इसका भाव 65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते 27 जुलाई को यह 40.55 रुपये तक टूट गया था, जिसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली है.

LIC
  • 6/6

LIC
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था. 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कंपनी ने 902-949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) तय किया था. लिस्टिंग के बाद एलआईसी बीएसई (BSE) की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बनी थी. लेकिन शेयर बाजार में लिस्टिंग के पहले ही दिन एलआईसी के शेयर में 13 फीसदी की गिरावट आई. इसके बाद इसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया, लंबे समय तक चला. हालांकि, अब इसके शेयरों में रिकवरी देखने को मिल रही है. बुधवार को खबर लिखे जाने तक एलआईसी के शेयर 713.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. 

Advertisement
Advertisement