फूड डिलिवरी स्टार्टअप कंपनी Zomato ने आईपीओ लाने के लिए जरूरी दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के पास जमा करा दिए हैं. इस आईपीओ से कंपनी 1.11 अरब डॉलर यानी 8,250 करोड़ रुपये का निवेश जुटाएगी.
(Photos : File)
IPO लाने के लिए Zomato ने अप्रैल में खुद को एक निजी प्राइवेट कंपनी से पब्लिक कंपनी में बदलने का काम किया. इसलिए कंपनी ने अपना नाम भी Zomato Limited से बदलकर Zomato Private Limited कर लिया है.
Zomato में Info Edge की भी हिस्सेदारी है. IPO के दौरान उसने भी Zomato में अपने 750 करोड़ रुपये के शेयर बेचने का निर्णय किया है और इसे Zomato के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी भी दे दी है.
Zomato की पेरेंट कंपनी Info Edge ने जानकारी दी है कि वह अपने 750 करोड़ रुपये के शेयरों को ‘ऑफर फॉर सेल’ के लिए रखेगी. वहीं IPO के दौरान Zomato कंपनी के नए इक्विटी शेयर भी जारी करेगी.
Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने पिछले साल कंपनी के एम्प्लॉइज को एक ई-मेल भेजकर जानकारी दी थी कि कंपनी नया निवेश जुटाने के लिए IPO ला सकती है. तब उन्होंने इसे 2021 की पहली छमाही में लाने की की बात कही थी. ऐसे में संभावना है कि कंपनी का IPO आने वाले दो महीनों में आ जाए. अभी Zomato की मौजूदा मार्केट वैल्यू 5.4 अरब डॉलर है.