scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

फ्यूचर रिटेल-RIL डील पर कल HC में सुनवाई, बुधवार को शेयर में लगा लोअर सर्किट

फ्यूचर रिटेल-रिलायंस के बीच डील
  • 1/7

किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में एकल न्यायाधीश के उस आदेश के खिलाफ अपील की, जिसमें कंपनी को रिलायंस रिटेल के साथ अपने 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया था. (Photo: File)

RIL-फ्यूचर रिटेल डील के खिलाफ अमेजन
  • 2/7

इस सौदे को लेकर अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने आपत्ति जताई है. इस मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि उच्च न्यायालय के एक संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष एफआरएल की अपील दाखिल की गई और अपील पर गुरुवार को सुनवाई होगी. बुधवार को फ्यूचर रिटेल के शेयर में लोअर सर्किट लग गया. शेयर 5 फीसदी गिरकर 77.60 रुपये पर बंद हुआ. (Photo: File)

डील को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश
  • 3/7

इससे पहले न्यायमूर्ति जेआर मिधा ने मंगलवार को कहा था कि अमेजन के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्काल अंतरिम आदेश पारित करने की जरूरत है. फैसला आने तक फ्यूचर रिटेल को यथास्थिति बनाए रखने को कहा गया है. (Photo: File)

Advertisement
सिंगापुर की अदालत का डील पर रोक का आदेश
  • 4/7

अमेजन ने दिल्ली हाईकोर्ट में सिंगापुर की अदालत के फैसले को लागू कराने की अपील की थी. सिंगापुर की अदालत ने फ्यूचर रिटेल को रिलायंस रिटेल के साथ उसके 24,713 करोड़ रुपये के सौदे पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया था. (Photo: File)
 

अगस्त में हुई थी डील
  • 5/7

रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप के बीच अगस्त में 24,713 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था. इसके तहत फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को बेचा जाएगा. लेकिन अमेजन को इस सौदे को लेकर आपत्ति थी. इसलिए अमेजन ने सिंगापुर की कोर्ट में रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप को लेकर याचिका दाखिल की थी. (Photo: File)

कोर्ट से समझौते का आदेश
  • 6/7

अमेजन का कहना है कि फ्यूचर ग्रुप को मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप के साथ सौदा करने पर रोक लगाई जाए. इसके पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने 1 फरवरी को अमेजन और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड से समझौता और सेटलमेंट करने पर विचार करने को कहा था. कोर्ट ने दोनों कंपनियों से पूछा कि क्या वो FRL और रिलायंस रिटेल के बीच 24,713 करोड़ की डील से पैदा हुए विवाद को सुलझाने के लिए तैयार हैं. सौदे पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश से मुकेश अंबानी को डील पूरा होने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. (Photo: File)

अमेजन की फ्यूचर कूपंस में 49% हिस्सेदारी
  • 7/7

अमेजन के रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप के सौदे के विरोध का कारण है कि अगस्त 2019 में अमेजन ने फ्यूचर कूपंस में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके लिए अमेजन ने 1,500 करोड़ रुपये का पेमेंट भी किया था. इस डील में शर्त थी कि अमेजन को तीन से 10 साल की अवधि के बाद फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की हिस्सेदारी खरीदने का अधिकार होगा. अमेजन के मुताबिक इस डील में एक शर्त यह भी थी कि फ्यूचर ग्रुप मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की किसी भी कंपनी को अपने रिटेल असेट्स नहीं बेचेगा. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement