रेमंड (Raymond) इस नाम से शायद सभी परिचित होंगे, आखिर सूटिंग-शर्टिंग से लेकर अन्य परिधानों के सेक्टर में ये देश की दिग्गज कंपनी जो है. लेकिन इस करीब 11000 करोड़ रुपये के साम्राज्य में इस समय बबाल मचा हुआ है. रेमंड चीफ गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला हर दिन नए मोड़ ले रहा है. पहले तलाक का ऐलान और फिर पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi Singhania) द्वारा संपत्ति में 75 फीसदी हिस्सा और इसके ठीक बाद मारपीट का आरोप, आइए जानते हैं आखिर लग्जरी लाइफस्टाइल, देश के सबसे महंगे घरों में से एक घर वाले परिवार में आखिर चल क्या रहा है?
तलाक का मामला बना हुआ है सुर्खियां
सबसे पहले बात कर लेते हैं गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के बीच चल रहे विवाद की. अरबपति Gautam Singhania और Nawaz Modi करीब 32 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं. बीते 13 नवंबर गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान किया था. पहली बार दोनों के बीच तनाव दिवाली 2023 पार्टी के दौरान उजागर हुआ था.
11000 करोड़ की संपत्ति और 75% हिस्सा
गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ (Gautam Singhania Net Worth) की बात करें तो ये करीब 11,000 करोड़ रुपये है. कंपनी का बिजनेस ना केवल कपड़ा कारोबर, बल्कि ये रियल एस्टेट सेक्टर तक फैला हुआ है. हालांकि, कंपनी के कुल रेवेन्यू में से 40 फीसदी ब्रांडेड कंपड़ों से आता है. इतने बड़े कारोबारी घराने में तलाक की लड़ाई अब सड़क पर आ चुकी है और हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है. गौतम सिंघानिया के इस 11000 करोड़ रुपये के साम्राज्य में नवाज मोदी अपनी बेटियों और खुद के लिए 75 फीसदी हिस्से की मांग की है. यानी करीब 8,250 करोड़ रुपये.
नवाज मोदी ने लगाए हैं गंभीर आरोप
बीते सोमवार को ही गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने तलाक के एवज में संपत्ति में 75 फीसदी हिस्से का मांग की और अगले ही दिन मंगलवार को उन्होंने आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पति गौतम सिंघानिया पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगा दिए. नवाज मोदी के मुताबिक, उनके अरबपति पति समझौते के मूड में नहीं हैं. वहीं गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी पर हमला करने सहित किसी भी आरोप का जवाब नहीं दिया है. उन्होंने इंडिया टुडे को ई-मेल के जवाब में कहा कि अपनी दो खूबसूरत बेटियों के हित में, मैं अपने परिवार की गरिमा बनाए रखना चाहूंगा और किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचूंगा. कृपया मेरी निजता का सम्मान करें.
कहां-कहां फैला रेमंड का कारोबार
Raymond के साम्राज्य की बात करें तो ये टेक्सटाइल से लेकर रियल एस्टेट तक फैला हुआ है. इसकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा Real Estate में निवेश किया गया है. 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए रेमंड लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 49.11 फीसदी है. इसमें से अधिकांश 48.86% जे के इन्वेस्टर्स (बॉम्बे) लिमिटेड, जे के हेलेन कर्टिस लिमिटेड, जेके इन्वेस्टो ट्रेड (इंडिया) लिमिटेड और सुनीतिदेवी सिंघानिया हॉस्पिटल ट्रस्ट में बंटा हुआ है.
रेमंड के 8,400 करोड़ रुपये से अधिक के रेवेन्यू का करीब 40 फीसदी ब्रांडेड कपड़ों से आता है, जबकि 16 फीसदी अन्य परिधानों से आता है. गारमेंटिंग, हाई-वैल्यू कॉटन शर्टिंग और इंजीनियरिंग का योगदान 32 फीसदी, जबकि हाल ही में पोर्टफोलियो में शामिल रियल एस्टेट का योगदान 13 फीसदी है. खास बात ये है कि वित्त वर्ष 2022-23 के बीच रियल एस्टेट कारोबार 707 करोड़ रुपये से 1115 करोड़ रुपये हो गया है यानी 58 फीसदी का इजाफा हुआ है. रेमंड के पास ठाणे में 120 एकड़ जमीन है, जिसमें से 24 एकड़ जमीन फिलहाल डेवलप की जा रही है.
देश के सबसे महंगे घरों में JK House
Gautam Singhania का मुंबई स्थित जेके हाउस (JK House) देश के सबसे महंगे घरों में शामिल है और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के एंटीलिया (Antilia) के बाद दूसरे नंबर पर है. रिपोर्ट में इसकी कीमत लगभग 6,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. 16,000 वर्ग फुट में फैसी ये 30 मंजिला इमारत देश की सबसे ऊंची निजी इमारत भी बताई जाती है.
लग्जरी लाइफ और महंगी कारों का कलेक्शन
गौतम सिंघानिया की लाइफस्टाइल बेहद ही लग्जरी है और उन्हें महंगी गाड़ियों का भी बड़ा शौक है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उनके पास लेम्बोर्गिनी गैलार्डो एलपी570 सुपरलेगेरा (Lamborghini Gallardo LP570 Superleggera), लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो (Lamborghini Murciélago), लोटस एलिस कन्वर्टिबल (Lotus Elise convertible), निसान स्काईलाइन जीटीआर (Nissan Skyline GTR), होंडा एस2000 (Honda S2000), फेरारी 458 इटालिया (Ferrari 458 Italia), ऑडी क्यू7 (AUDI Q7) समेत अन्य कारें हैं.