क्या सोना-चांदी का भाव और गिरेगा? पिछले चार दिनों से सोने और चांदी का भाव गिर रहा है? करीब तीन महीने के बाद सोना एक बार फिर 50 हजार से नीचे पहुंचा है. एमसीएक्स पर दिसंबर के सोने का वायदा भाव 0.15 फीसदी कम होकर, 49,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
दरअसल, भारतीय ज्वेलरी मार्केट को फेस्टिव सीजन का इंतजार है. क्योंकि अच्छी फसल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से सोने की मांग लौटती दिख रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 8 अक्टूबर 2020 को दिल्ली सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 50,357 रुपये रहा, वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46,127 रुपये रहा. जबकि बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव 50287 और 22 कैरेट सोने का भाव 46063 रुपये था.
अगर चांदी की बात करें तो गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी की वायदा कीमत 0.23 फीसदी घटकर 60,280 रुपये प्रति किलोग्राम रही. हालांकि पिछले कुछ दिनों से सोना-चांदी एक दायरे में कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव उच्चतम स्तर से टूटा है.
दरअसल, अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर अनिश्चितता के कारण कीमतों पर दबाव है. लेकिन कमजोर डॉलर से निचले स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है. कॉमेक्स पर सोना 1,900 डॉलर के नीचे है. जानकारों की मानें तो अमेरिकी चुनाव से पहले सोने के निचले स्तर पर बने रहने की संभावना है.
सोना 2020 के पहले आठ महीनों में 30 फीसदी बढ़ा है, लेकिन सितंबर में डॉलर की बढ़त के साथ गति में कमी आई. लेकिन जानकार भारत में सोने की मांग त्योहारी सीजन में बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. क्योंकि भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान सोने की खरीदारी होती है. ऐसे में गोल्ड मार्केट के दीवाली-धनतेरस का इंतजार है.
भारत के पास इतना है सोने का भंडार
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में भारत के पास करीब 653 मैट्रिक टन सोना है. इसके साथ ही सबसे ज्यागा गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत दुनिया में 9वें स्थान पर आता है. यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 7.4 फीसदी है.
भारत दूसरा सबसे बड़ा सोने का खरीदार
भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था. चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है. भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है.