अगर आप गूगल पे से पैसों का लेनदेन करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay अगले साल जनवरी से अपनी पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा को बंद करने जा रहा है. इसके बदले कंपनी की तरफ से इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा, जिसे यूज करने पर ग्राहक को चार्ज देना पड़ेगा. लेकिब अब गूगल ने इस खबर का खंडन कर दिया है, गूगल ने कहा कि भारत में कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी कंपनी ने इन चार्ज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. फिलहाल ग्राहक गूगल पे ऐप और pay.google.com दोनों प्लेटफॉर्म जरिये ट्रांजैक्शन करते हैं. लेकिन अब गूगल ने एक नोटिस जारी करके यूजर्स को नोटिफाई किया है कि उसकी वेब पेमेंट सर्विस अगले साल जनवरी से काम नहीं करेगी.
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 की शुरुआत से यूजर्स pay.google.com प्लेटफॉर्म पर जाकर न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे. पैसे ट्रांसफर करने के लिए उन्हें गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना होगा. यानी गूगल अगले साल से Pay.google.com की सुविधा बंद कर देगी. इसके बदले गूगल एक नया पेमेंट ऐप लाने की तैयारी में है.
Google Pay में हो रहे बड़े बदलाव
पेमेंट सिस्टम में बदलाव के लिए पिछले दिनों Google की तरफ से कई नए फीचर्स पेश किए गए हैं. यह सभी फीचर्स अमेरिकी एंड्रॉइड और iOS यूजर के लिए रोलआउट किया गया है. कंपनी Google Pay के Logo में भी बदलाव किया गया है.
ऐसे में अगले साल से गूगल की तरफ से इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर चार्ज वसूला जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. क्योंकि आज की तारीख में बड़े पैमाने पर लोग गूगल के जरिये पैसों की लेन-देन करते हैं. अब इंतजार इस बात का है कि कितना चार्ज लगेगा.
भारत में 'Google Pay' यूजर्स को किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा. गूगल इंडिया ने बुधवार को साफ कर दिया कि इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर शुल्क लगाने की घोषणा सिर्फ अमेरिकी बाजार के लिए है और भारत में उसके ऐप्स पर इसका कोई असर नहीं होगा. अपडेट खबर के लिए नीचे क्लिक करें.
गूगल ने किया साफ, भारत में 'Google Pay' पर नहीं लगेगा किसी तरह का चार्ज