बेंगलुरु बेस्ड कंपनी ग्रीनशेफ अप्लायंसेज लिमिटेड (Greenchef Appliances) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज निवेश के लिए ओपन हो गया. कंपनी गैस चूल्हा, होज पाइप औप प्रेशर कूकर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. आई पब्लिक ऑफर के तहत कंपनी ने सिर्फ नए शेयर जारी किए हैं. इश्यू बंद होने के बाद इसके शेयरों की एंट्री एनएसई और एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी.
किचन प्रोडक्ट के सेगमेंट में कारोबार करने वाली कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट एलपीजी गैस स्टोव, प्रेशर कुकर, नॉनस्टिक कुकवेयर और वेट ग्राइंडर है. ग्रीनशेफ अप्लायंसेज लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 23 से 27 जून 2023 के बीच ओपन रहेगा. इस पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी 53 करोड़ रुपये जुटाने वाली है.
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज लिमिटेड के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 82-87 रुपये तय किया गया है. अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें, तो इसके स्टॉक 26 रुपये पर नजर आ रहे हैं. 53.62 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेलवैल्यू वाले 61,63,200 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत नहीं होगी.
इस इश्यू के लिए 82-87 रुपये के प्राइस बैंड के साथ 1600 शेयरों के लॉट साइज में बोली लगा सकते हैं. इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इश्यू के पहले दिन ही ये 1.95 गुना भर गया है. यानी निवेशकों ने इस इश्यू में दिलचस्पी दिखाई है.
ग्रीनशेफ के शेयरों का अलॉटमेंट तीन जुलाई को हो सकता है. इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE-SME पर 6 जुलाई को हो सकती है. इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है. शेयरों से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कंपनी मशनीरी और फैक्ट्री बिल्डिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.