scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

T20 World Cup के लिए ये है टीम इंडिया... रोहित या विराट, कौन है सबसे अमीर खिलाड़ी?

ये है टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया
  • 1/6

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Mens T-20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है. इसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, तो वहीं उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं और इनमें से 4 को रिजर्व में रखा गया है. वैसे तो टीम में शामिल किए गए सभी खिलाड़ी करोड़पति हैं, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली सबसे अमीर भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. आइए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में...
 

विराट कोहली सबसे अमीर खिलाड़ी
  • 2/6

विराट कोहली सबसे अमीर खिलाड़ी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज Virat Kohli को किंग कोहली के नाम से भी पुकारा जाता है. उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है. विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. मैच फीस के अलावा विराट Social Media और ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही इन्वेस्टमेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्स, फास्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, वॉल्वोलिन, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते हैं. 
 

रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर
  • 3/6

रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर
स्पोर्ट्स मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टी-20 वर्ल्डकप में भारत की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ करीब 214 करोड़ रुपये है. क्रिकेट फीस के अलावा उनकी संपत्ति में आईपीएल, ब्रांड एंडोर्समेंट और विभिन्न स्टार्टअप्स में किए गए निवेश से होने वाली कमाई शामिल है. मुंबई के वर्ली में स्थित उनके घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कई स्टार्टअप्स में कुल 89 करोड़ रुपये का निवेश किया है. Rohit Sharma मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, हब्लोट, एडिडास, शार्प, ट्रूसॉक्स, न्यू एरा, एरिस्टोक्रेट, रसना, सीएट, जैसे तमाम ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं. 
 

Advertisement
100 करोड़ क्लब में शामिल ये प्लेयर
  • 4/6

100 करोड़ क्लब में शामिल ये प्लेयर
भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किए गए ऋषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो संपत्ति के मामले में 100 करोड़ रुपये वाले क्लब में शामिल हैं. स्पोर्ट्स कीडा की मानें तो रविंद्र जड़ेजा की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये के आस-पास है और वह ASICS, Kinara Capitals, SWOTT, My11 Circle, Life OK, Incredible India, Myntra, MRF, BharatPe, Bajaj Consumer Care जैसे विज्ञापनों में दिखते हैं. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नेटवर्थ 12 मिलियन डॉलर या करीब 100 करोड़ रुपये है. वह भी  Boat, Adidas, JSW Steel, Noise, Realme, Dream11 जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं. 

हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन
  • 5/6

हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन 
टीम में शामिल किए गए अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो स्पोर्ट्सकीडा के मुताबिक, उप-कप्तान बनाए गए स्टार क्रिकेटर की हार्दिक पंड्या की कुल नेटवर्थ (Hardik Pandya Net Worth) करीब 11 मिलियन डॉलर (91 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. पांड्या को हर वन-डे मैच में 20 लाख रुपये और टेस्ट मैच में 30 लाख रुपये, जबकि टी20 मैच के लिए 15 लाख रुपये लेते हैं. इसके अलावा वह BoAt, Sin Denim, Gulf Oil India, Villain, Dream11, Xlerate, Souled Store, Amazon Alexa, Reliance Retail, Hyundai समेत कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा बात करें संजू सैमसन की तो उनकी नेटवर्थ करीब 10 मिलियन डॉलर या लगभग 82 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मैच फीस के अलावा उनकी कमाई का जरिए ब्रांड एंडोर्समेंट है. वह Kookaburra और Haeal जैसे ब्राड्स से जुड़े हैं.

अन्य खिलाड़ियों के पास इतनी संपत्ति
  • 6/6

अन्य खिलाड़ियों के पास इतनी संपत्ति
T-20 वर्ल्डकप टीम इंडिया में शामिल किए गए अन्य खिलाड़ियों में शामिल मोहम्मद सिराज के पास 57 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है, तो जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ साल 2023 के मुताबिक 55 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अक्षर पटेल 49 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक है, तो युजवेंद्र चहल के पास भी 45 करोड़ रुपये की संपत्ति है. टीम में शामिल शुभमन गिल की नेटवर्थ करीब 34 करोड़ रुपये, तो वहीं सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति करीब 32 करोड़ रुपये के आसपास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलदीप यादव के पास भी 32 करोड़ रुपये की संपत्ति है. शिवम दुबे के पास 28 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है, वहीं  यशस्वी जायसवाल की अनुमानित कुल संपत्ति 10.73 करोड़ रुपये है और वह हर महीने लगभग 35 लाख कमाते हैं.

स्पोर्ट्स कीडा के मुताबिक, भारत की ओर से टी-20 वर्ल्डकप में खेलने के लिए तैयार गेंदबाज आवेश खान भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपये है, इसके अलावा खलील अहमद भी टीम का हिस्सा हैं और इनकी नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दूसरी ओर अर्शदीप सिंह के पास करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति है और नेटवर्थ के मामले में सबसे नीचे रिंकू सिंह हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले Rinku Singh की नेटवर्थ तकरीबन 7 करोड़ रुपये है. 
 

Advertisement
Advertisement