भारतीय कंपनियां दुनियाभर में अपनी कामयाबी का डंका बजा रही हैं. इसलिए इस साल Hurun Global 500 List में भारत की 12 कंपनियों ने जगह बनाई है. इसमें भी Reliance Industries (RIL) और Tata Consultancy Limited (TCS) टॉप-100 वैल्युएबल कंपनियों में शामिल हैं.
अगर सही से देखा जाए तो Reliance और TCS ने टॉप-100 में नहीं बल्कि टॉप-75 में अपनी जगह बनाई है. Hurun की इस लिस्ट में 188 अरब डॉलर यानी करीब 13,969 अरब रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) के साथ Reliance Industries 57वें स्थान पर रही है. वहीं 164 अरब डॉलर यानी लगभग 12,185 अरब रुपये के एमकैप के साथ TCS 74वें स्थान पर है. वहीं टॉप-500 की सूची में तीसरे नंबर पर HDFC Bank Limited है. (Photo : Reuters)
भारत से Hurun Global 500 List में तीसरी एंट्री HDFC Bank Limited की है. वह लिस्ट में 124वें स्थान पर है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 113 अरब डॉलर यानी करीब 8397 अरब रुपये है. HDFC Bank Limited भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है. Hurun Global 500 List में सरकार के नियंत्रण से मुक्त दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनियों को शामिल किया जाता है. (File Photo)
iPhone बनाने वाली Apple Inc. ने दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी होने के ताज को बरकरार रखा है. Hurun Global 500 List में वह टॉप पर है. इतना ही नहीं उसका एमकैप भी 15% बढ़ा है और अब यह 2,400 अरब डॉलर यानी करीब 1,78,324 अरब रुपये हो गया है. (File Photo)
Hurun Global 500 List में टॉप-5 पर Apple के अलावा Microsoft, Amazon, Alphabet (Google), Facebook और Tancent रही हैं. इनकी पोजिशन पिछले साल की तरह ही बरकरार है.
(Photo : Getty)
Hurun Global 500 List में भारत की कुछ कंपनियों ने पहली बार एंट्री ली है. इसमें 457वें स्थान पर Wipro, 477वें स्थान पर Asian Paints और 498वें स्थान पर HCL Technologies रही है. संख्या के हिसाब से देश के तौर पर भारत इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है. (File Photo)