फेस्टिव सीजन का आगाज होते ही तमाम ऑटो कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए कारों पर भारी छूट दे रही हैं. इस बीच हुंडई मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है.
दरअसल, हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. वेन्यू की कीमतों में 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये और टॉप-वेरिएंट की कीमत 11.65 लाख रुपये हो गई है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत में 7 हजार रुपये की कटौती की गई है.
इसके अलावा अब वेन्यू के 24 की बजाय सिर्फ 19 वेरिएंट ही मिलेंगे. यही नहीं, फिलहाल वेन्यू पर कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान कोई ऑफर या डिस्काउंट नहीं दे रही है. वेन्यू की कीमत में इस इजाफे के बाद किआ सोनेट की शुरुआती कीमत अब वेन्यू से 4,000 रुपये कम हो गई है.
भारतीय बाजार में वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किआ सोनेट और टाटा नेक्सॉन है. वेन्यू से पहले भारतीय बाजार में ब्रेजा की सबसे ज्यादा डिमांड थी. अब इन दोनों को किआ सोनेट से चुनौती मिल रही है.
Hyundai Venue दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ आती है. हुंडई वेन्यू में स्टाइलिश फ्रंट बंपर दिया गया है, जिसमें बीच में एयर इनटेक व दोनों तरफ फॉग लैंप दिए गए हैं. 4 मीटर सेगमेंट में भारत में लॉन्च हुई यह कनेक्टेड कार है. अगर माइलेज की बात करें तो हुंडई वेन्यू पेट्रोल वेरिएंट 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. जबकि डीजल इंजन 23.70 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
हुंडई वेन्यू में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डिजिटल गॉइडलाइन के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, सेंट्रल लॉकिंग तथा ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं.