scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

अंबानी के मुकाबले अडानी की कमाई हर रोज 6 गुना ज्यादा, जानें- सबसे रईस भारतीय कौन?

IIFL Wealth Hurun India Rich List
  • 1/8

पिछले एक साल कमाई के मामले में अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के मुताबिक पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई का आंकड़ा 163 करोड़ रुपये था. जबकि इसी दौरान गौतम अडानी रोज 1002 करोड़ रुपये कमा रहे थे. 

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन
  • 2/8

IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. वहीं अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. गौतम अडानी की इस समय कुल संपत्ति 5,05,900 करोड़ रुपये आंकी गई है.  जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 7.18 लाख करोड़ रुपये है. 

गौतम अडानी की संपत्ति तेजी से बढ़ी
  • 3/8


दरअसल, एक साल पहले गौतम अडानी की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल फिर से IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 में टॉप किया है, इनकी कुल संपत्ति एक साल में करीब 9 फीसदी बढ़ी है. 

Advertisement
मुकेश अंबानी की तुलना में गौतम अडानी की संपत्ति ज्यादा बढ़ी
  • 4/8

मुकेश अंबानी की तुलना में गौतम अडानी ने पिछले एक साल में रोजाना 6 गुना ज्यादा पैसे कमाए. इस वजह से फिर वे एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. इससे पहले मई-2021 में गौतम अडानी एशिया में दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बने थे. अब अडानी ने चीन के झोंग शनशान को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर कब्जा किया है. 

 HCL टेक के शिव नाडार तीसरे नंबर पर
  • 5/8

IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 में IT कंपनी HCL टेक के शिव नाडार तीसरे नंबर पर हैं. पिछले एक साल में शिव नाडार और उनके परिवार की संपत्ति 67 फीसदी बढ़कर 2,36,600 करोड़ रुपये हो गई है. SP हिंदूजा परिवार की संपत्ति 2.30 लाख करोड़ रुपये है, और यह परिवार लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जबकि आर्सलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल 5वें नंबर पर हैं, उनकी संपत्ति 1.74 लाख करोड़ रुपये है. 

 गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी भी टॉप-10 में शामिल
  • 6/8

वहीं गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी ने पहली बार IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट की टॉप-10 में जगह बनाई है. विनोद अडानी दुबई में रहते हैं और वे 8वें नंबर हैं. विनोद अडानी की संपत्ति करीब 1,31,600 करोड़ रुपये आंकी गई है. एक साल पहले वे 12वें नंबर पर थे.  
 

राधाकृष्ण दमानी सातवें नंबर पर
  • 7/8

सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला और उनका परिवार 1.63 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे पायदान पर हैं. डिमार्ट के राधाकृष्ण दमानी सातवें नंबर पर हैं, उनकी संपत्ति 1.54 लाख करोड़ रुपये है. नौवें नंबर पर बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला हैं. उनकी संपत्ति 1.22 लाख करोड़ रुपये है. 
 

जय चौधरी 10वें पायदान पर
  • 8/8

वहीं 10वें स्थान पर अमेरिका में रहने वाले Zscaler's के जय चौधरी हैं. उनकी कुल संपत्ति में 85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.21 लाख करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement