scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

एंट्री ऑपरेटर के ठिकानों पर छापेमारी, कपड़े की तरह अलमारी में रखे थे नोटों के बंडल

आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी
  • 1/5

हवाला जैसे ऑपरेशन चलाने वाले एंट्री ऑपरेटर संजय जैन के पास इतनी संपत्ति है कि उसने अपने अलमारी में कपड़े की तरह नोटों के बंडल को भी सजा कर रखा था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इनकम टैक्स यानी आईटी डिपार्टमेंट ने छापेमारी की.

42 ठिकानों पर छापेमारी
  • 2/5

ये छापेमारी भी सिर्फ एक जगह पर नहीं बल्कि अलग—अलग राज्यों के 42 ठिकानों पर की गई थी. इस दौरान एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उसके सहयोगियों के घर से 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद की गई है.  
 

किन-किन राज्यों में छापेमारी
  • 3/5

इनकम टैक्स विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और गोवा में एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उसके लाभार्थियों के 42 परिसरों पर छापेमारी की है. इन छापेमारी में अब तक 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं. 
 

Advertisement
मिले अहम सबूत
  • 4/5

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि एंटी ऑपरेटर, बिचौलियों, नकदी संचालकों, लाभार्थियों और कंपनियों, कंपनियों के नेटवर्क को उजागर करने वाले सबूत मिले हैं. 
 

अब तक 500 करोड़ की संपत्ति जब्त
  • 5/5

सीबीडीटी के मुताबिक अब तक, 500 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के हवाला सबूतों को पाया और जब्त किया जा चुका है. आगे की जांच जारी है.
 

Advertisement
Advertisement