scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

आयात-निर्यात के आंकड़े, फरवरी में 'आत्मनिर्भर भारत' की झलक!

आयात-निर्यात का लेखा-जोखा
  • 1/8

फरवरी का महीना बीत गया, अब सरकार ने इस महीने हुए आयात-निर्यात का लेखा-जोखा पेश किया है. जिसमें आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिल रही है. कई ऐसी चीजें थीं, जो पिछले साल बड़े पैमाने पर विदेशों से मंगाईं जाती थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे भारत में उसका प्रोडक्शन हो रहा है. यही नहीं, कुछ चीजें का निर्यात भी बढ़ा है.  (Photo: File)

वाणिज्यिक निर्यात
  • 2/8

भारत का वाणिज्यिक निर्यात फरवरी 2021 में 27.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जो कि फरवरी- 2020 की तुलना में महज 0.25 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी 2020 में 27.74 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा था. अप्रैल-फरवरी 2020-21 में 255.92 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ था, जबकि इस समयावधि में पिछले साल 291.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ था, जो कि 12.32% की नकारात्मक वृद्धि दिखाता है.  (Photo: File)
 

आयात में बढ़ोतरी
  • 3/8

फरवरी- 2021 में भारत का वाणिज्यिक आयात 40.55 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि फरवरी 2020 में 37.90 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जिसमें 6.98 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. अप्रैल-फरवरी 2020-21 के दौरान वाणिज्यिक आयात  340.88 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 443.24 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो 23.09% की नकारात्मक वृद्धि दिखाता करता है.  (Photo: File)

Advertisement
गैर-रत्न और आभूषण निर्यात में बढ़ोतरी
  • 4/8

फरवरी 2021 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात का मूल्य 22.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जबकि फरवरी 2020 में यह 21.28 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. इस हिसाब से फरवरी में 5.65% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अप्रैल-फरवरी 2020-21 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात का संचयी मूल्य 211.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जबकि 2019-20 में इसी अवधि के लिए यह 219.22 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया था, यानी 3.63 % की कमी प्रदर्शित हुई.  (Photo: File)
 

तेल आयात में कटौती
  • 5/8

फरवरी 2021 में 8.99 बिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में फरवरी 2020 में तेल आयात 10.78  बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, यानी 16.63% की गिरावट आई. अप्रैल-फरवरी 2020-21 में तेल का आयात 72.08 बिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में 120.50 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जो कि 40.18% की गिरावट दिखाता है.  (Photo: File)
 

 गैर-तेल और गैर-जीजे में इजाफा
  • 6/8

फरवरी- 2021 में गैर-तेल और गैर-जीजे (सोना, चांदी और कीमती धातु) का आयात 23.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रहा, जबकि फरवरी 2020 में 22.21 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया. इस हिसाब से 7.40% की सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.  (Photo: File)

कमोडिटी समूह में टॉप-5 निर्यात
  • 7/8

फरवरी में कमोडिटी समूह में टॉप-5 निर्यात किए जाने वाले प्रोडक्ट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसमें अन्य अनाज (542.06%), खाद्य तेल (244.12%), लौह अयस्क (167.79%), फर्श कवरिंग सहित जूट निर्माण (45.40%) और चावल (30.10%) हैं.  (Photo: File)

कच्चे तेल के आयात में गिरावट
  • 8/8

फरवरी 2021 की तुलना में फरवरी 2020 में गिरावट दिखाने वाले आयात के शीर्ष 5 कमोडिटी समूह हैं, जिसमें चांदी (-91.55%), न्यूज़प्रिंट (-80.76%), उर्वरक, कच्चा तेल (-46.01), कोयला, कोक और ब्रिकेट, आदि (-28.09%), और चमड़ा और चमड़ा उत्पाद (-26.75) शामिल है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement