scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

ये बेटियां संभाल रहीं करोड़ों का कारोबार, पिता का भी है बड़ा बिजनेस एंपायर

कारोबार को संभाल रही हैं बेटियां
  • 1/6

देश के कई दिग्गज बिजनेस घरानों की बेटियां अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. बिजनेस की दुनिया में उन्होंने खुद को साबित किया है और फ्रंट से लीड कर रही हैं. चाहे मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हों या फिर फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियानी......बेटियां अपने माता-पिता के कारोबारी विरासत को विस्तार दे रही हैं.

ईशा अंबानी
  • 2/6

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी रिलयांस रिटेल के कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. ईशा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) की इकलौती बेटी हैं. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था.  ईशा अंबानी की निगरानी में ही अप्रैल 2016 में AJIO की लॉन्चिंग हुई, जो रिलायंस समूह का मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है और वेस्टर्न व ट्रेडिशनल परिधान बेचती है.

जयंती चौहान
  • 3/6

बीते दिन खबर आई कि बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाएंगी. जयंती कई साल से बिसलेरी के कारोबार से जुड़ी हैं. बिसलेरी के पोर्टफोलियो का ब्रॉन्ड वेदिका पर जयंती का चौहान का खास फोकस रहा है. जयंती ने 24 साल की उम्र में अपने पिता की देखरेख में बिसलेरी के कारोबार को संभालने की शुरुआत कर दी थी.

Advertisement
लक्ष्मी वेणु 
  • 4/6

आटो कंपनी टीवीएस मोटर के चेयरमैन की बेटी डॉ लक्ष्मी वेणु भी अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. वो टीवीएस की एक सब्सिडियरी कंपनी सुंदरम क्लेटन लिमिटेड (SCL) की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. लक्ष्मी वेणु एक दशक से अधिक समय से सुंदरम क्लेटन की कमान संभाल रही हैं और इस कंपनी को ग्लोबल मार्केट में फैलाने में उनका बड़ा रोलल रहा है.

अद्वैता नायर 
  • 5/6

फाल्गुनी नायर की 31 वर्षीय बेटी अद्वैता नायर फैशन रिटेल ब्रॉन्ड नायका की को-फाउंडर और सीइओ हैं. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर इसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है. अब वो नायका के कारोबार को संभाल रही हैं. आज नायका के पास 400 ब्रांड हैं और 40 शहरों में 20 वेयरहाउस और 80 स्टोर हैं. फाल्गुनी और संजय नायर की बेटी अद्वैता का काम नायका फैशन की सीईओ होने के नाते चुनौतियों से भरा है. 

अश्नी बियानी
  • 6/6

फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियानी ने पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन के साथ-साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद वो अपने पिता के कारोबार फ्यूचर ग्रुप जुड़ गई थीं. अश्नी बियानी ने फैशन-फर्स्ट डिटर्जेंट 'Voom' लॉन्च किया था. पिछले साल उन्होंने फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (FCL) के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था. फ्यूचर ग्रुप के आर्थिक हालात बेहद खराब है. फ्यूचर एंटरप्राइजेज भी दिवालिया प्रक्रिया में शामिल हो गई है.
 

Advertisement
Advertisement