scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

फिर उड़ान भरने की बंधी आस, 8 दिन से जेट एयरवेज के शेयर में अपर सर्किट

जेट एयरवेज के शेयर में तेजी
  • 1/6

अप्रैल 2019 से बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज फिर उड़ान भर सकती है, इस खबर से कंपनी के शेयर तेजी से भाग रहे हैं. लगातार आठवें कारोबारी सत्र में जेट एयरवेज के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. दरअसल, जेट एयरवेज के लेंडर्स ने रिवाइवल का प्‍लान मंजूर कर लिया है. 

जेट एयरवेज पर 10 हजार करोड़ से ज्‍यादा का कर्ज
  • 2/6


ये रिवाइल प्‍लान लंदन के कालरॉक कैपिटल और यूएई के निवेशक मुरारी लाल जालान ने दिया था. आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल से पार्किंग में खड़ी जेट एयरवेज पर 10 हजार करोड़ से ज्‍यादा का कर्ज है. बता दें, 17 अक्टूबर को खबर आई थी कि जेट एयरवेज के लिए UK की कालरॉक कैपिटल और UAE के आंत्रप्रेन्योर मुरारी लाल जालान के रेज्योलूशन प्लान को मंजूरी मिल गई है.

जेट एयरवेज के शेयरों को पंख लगे
  • 3/6

उसके बाद से जेट एयरवेज के शेयरों को पंख लग गए हैं. सोमवार को भी  जेट एयरवेज के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 42.15 रुपये  तक पहुंच गया है. पिछले 8 कारोबारी सत्र में जेट एयरवेज के शेयरों में 47 फीसदी की तेजी आई है. जबकि इस साल अब तक जेट एयरवेज के शेयर 45 फीसदी की तेजी आ चुकी है. पैसों की तंगी के कारण जेट एयरवेज का कामकाज 17 अप्रैल 2019 से बंद है.

Advertisement
 अब आगे क्‍या होगा 
  • 4/6


अब आगे क्‍या होगा 
कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान वाले कंसोर्टियम के प्‍लान को मंजूरी के बाद अब इसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के सामने रखा जाएगा. इस प्‍लान को एनसीएलटी की मंजूरी मिलने के साथ ही एयरलाइन के अधिग्रहण का रास्‍ता साफ हो जाएगा. बता दें कि जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले लेंडर्स ने दिवालिया घोषित करने के लिए जून 2019 में एनसीएलटी में आवेदन किया गया था. दिवालिया प्रक्रिया को पूरा करने में लॉकडाउन समेत कई समस्‍याएं आईं. अब इसे मंजूरी मिल गई है.

मुरारी लाल और कालरॉक कैपिटल 
  • 5/6

मुरारी लाल और कालरॉक कैपिटल 
एमजे डेवलपर्स के मालिक मुरारी लाल जालान यूएई के कारोबारी हैं. वहीं, कालरॉक कैपिटल की बात करें तो लंदन की फाइनेंशियल एडवाइजरी और अल्टरनेटिव असेट मैनेजमेंट से जुड़ा कारोबार करती है. यह कंपनी रियल एस्टेट और वेंचर कैपिटल से मुख्य रूप से जुड़ी है. 

अप्रैल 2019 से खड़ी है जेट एयरवेज 
  • 6/6

अप्रैल 2019 से खड़ी है जेट एयरवेज 
प्राइवेट सेक्‍टर की जेट एयरवेज पिछले साल अप्रैल से बंद है. वहीं जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने मार्च 2019 में ही चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दे दिया था. फिलहाल, वित्तीय अनियमितताओं की वजह से नरेश गोयल कानूनी शिकंजे में हैं. एयरलाइन पर बैंकों का 10,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है, जो ब्‍याज के साथ बढ़ता जा रहा है. इस बकाये में सरकारी बैंकों की उल्लेखनीय हिस्सेदारी है.

Advertisement
Advertisement