scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

जेफ बेजोस का सिंहासन छिना, जानें कौन हैं दुनिया के नंबर वन अमीर बनने वाले बर्नार्ड अरनॉल्ट

फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट
  • 1/6

दुनिया के नंबर वन अमीर की कुर्सी पिछले हफ्ते एमेजॉन के प्रमुख जेफ बेजोस से छिन गई है. उनकी जगह अब फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के नंबर एक अमीर शख्स हो गए हैं. आइए जानते हैं कि क्या करते हैं बर्नार्ड और कितनी है उनकी संपत्ति? (फाइल फोटो: Getty Images)

एलवीएमएच के चेयरमैन व सीईओ हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट
  • 2/6

फ्रांस की लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच (लुई वितां मोएत हेनेसी या LVMH) के चेयरमैन व सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स के मुताबिक अब तक सबसे रईस व्यक्ति रहे एमेजॉन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. (फाइल फोटो: Getty Images)

बर्नार्ड और उनके परिवार की संपत्ति बढ़ी
  • 3/6

फोर्ब्स रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक कंपनी के शेयरों में आई तेजी की वजह से LVMH के बर्नार्ड और उनके परिवार की कुल संपत्ति बढ़कर 197.4 अरब डॉलर (करीब 14.65 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. एमेजॉन के जेफ बेजोस की संपत्ति 193.3 अरब डॉलर रह गई है. (फाइल फोटो: Getty Images)

Advertisement
100 अरब डॉलर नेटवर्थ क्लब में शामिल
  • 4/6

साल 2019 में बर्नार्ड अरनॉल्ट 100 अरब डॉलर नेटवर्थ क्लब में शामिल हुए थे. उस वक्त इस क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के तीसरे रईस थे. इससे पहले एमेजॉन के जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स ही इस क्लब में शामिल थे. अरनॉल्ट और उनके परिवार के पास एलवीएमएच कंपनी के करीब 47 फीसदी शेयर हैं. (फाइल फोटो: Getty Images)

तमगा फिर से बेजोस छीन लेते रहे
  • 5/6

बर्नार्ड अरनॉल्ट इसके पहले भी तीन बार दिसंबर 2019, जनवरी 2020 और मई 2021 में तीन बार नंबर वन के पायदान पर काबिज रहे, लेकिन कुछ ही समय बाद उनसे यह तमगा फिर से बेजोस छीन लेते रहे. (फाइल फोटो)

मशहूर फैशन ब्रैंड
  • 6/6

बर्नार्ड के पास मौजूद ब्रैंड: फ्रांस के फैशन टायकून बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के पास कई मशहूर फैशन ब्रैंड हैं जिनमें फेंडी, क्रिश्चियन डायर (Christian Dior) और जिवेंची (Givenchy) जैसे ब्रैंड शामिल हैं. एलवीएमएच (LVMH) के 72 साल के मुखिया अरनॉल्ट,  लुइ वितां (Louis Vuitton) और सैफोरा (Sephora) जैसे 70 ब्रैंड का एंपायर संभालते हैं. Christian Dior में बर्नार्ड की 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि एलवीएमएच में अरनॉल्ट और उनके परिवार के पास करीब 47 फीसदी हिस्सेदारी है.  (फाइल फोटो: Getty Images)

Advertisement
Advertisement