scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

MRF के एक शेयर का दाम 75,882 रुपये, ये हैं भारत के 8 सबसे महंगे शेयर

भारत का सबसे महंगा शेयर
  • 1/8

भारत में अधिकतर रिटेल निवेशक महंगे शेयरों में निवेश से बचते हैं. वो सस्ते शेयरों पर दांव लगाना पसंद करते हैं. भारत में सबसे महंगे शेयर कौन-कौन से हैं. आज हम आपके लिए 8 ऐसे शेयर लेकर आए हैं, जिसमें एक शेयर का भाव भारतीय शेयर बाजार में 10 हजार रुपये से ज्यादा है. यही नहीं, इसमें कुछ शेयरों ने साल पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. 

MRF Share
  • 2/8

1. भारत में फिलहाल सबसे महंगा शेयर MRF का है. 23 दिसंबर 2020 को इसके एक शेयर का भाव 75,882 रुपये था. इस शेयर ने 2020 में अब तक 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. रिटेल निवेशक इतने महंगे शेयर खरीदने से परहेज करते हैं. 31 मार्च 2019 को यह 66,328 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
 

Honeywell Automation India Share
  • 3/8

2. इस सीरीज का दूसरा शेयर Honeywell Automation India है, जो फिलहाल 37,780 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर में 23 दिसंबर को साढ़े 8 फीसदी की तेजी देखी गई. साल 2020 में अब तक इस शेयर ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि ये शेयर 31 मार्च 2019 को 27,500 रुपये पर था. 

Advertisement
Page Industries Share
  • 4/8

3. पेज Industries का शेयर 23 दिसंबर 2020 को 27,685 रुपये पर बंद हुआ. बड़े फंड हाउस इस शेयर पर दांव लगाते हैं. 2020 में अब तक इस शेयर में 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 31 मार्च 2019 को यह शेयर 23,369 रुपये पर था. 

श्री सीमेंट का शेयर
  • 5/8

4. महंगे शेयरों की लिस्ट श्री सीमेंट का नाम आता है. 23 दिसंबर को Shree Cement के एक शेयर भाव  23,950 रुपये था. इस शेयर ने 2020 में अब तक 17 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले साल 31 मार्च को इस शेयर का भाव 20357 रुपये था. 

Nestle India
  • 6/8

5. फूड प्रोडक्ट वाली कंपनी Nestle India के एक शेयर की कीमत 23 दिसंबर 2020 को 18,720 रुपये थी. इस शेयर ने साल 2020 में अब तक 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 31 मार्च 2019 को एक शेयर की कीमत 14,790 रुपये थी. 

Abbott India share
  • 7/8

6. Abbott India का शेयर 23 दिसंबर 2020 को 15,790 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 2020 में इस शेयर ने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह शेयर 31 मार्च 2019 को 13,073 रुपये के स्तर पर था. 

3M INDIA SHARE
  • 8/8

7. 3एम इंडिया के शेयर का मौजूदा रेट 21,050 रुपये है. इसकी मौजूदा मार्केट कैपिटल 237.02 अरब रुपये है. हालांकि पिछले एक साल में शेयर में तेजी देखने को नहीं मिली है. इस साल फरवरी में इस शेयर ने 24666 रुपये स्तर को छुआ था. इसके अलावा महंगे शेयरों में Procter & Gamble Hygiene & Health Care का 23 दिसंबर को भाव 11,012 रुपये, और bosch के एक शेयर का भाव 12,690 रुपये है. 

Advertisement
Advertisement