scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

9 दिन में पैसा डबल, अब इस कंपनी को अदार पूनावाला ने खरीदने का किया ऐलान!

अदार पूनावाला MAGMA FINCORP को खरीदेंगे
  • 1/7

अदार पूनावाला की कंपनी राइजिंग सन होल्डिंस अब फाइनेंस कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प को खरीदने जा रही है. ये डील 3456 करोड़ रुपये में हुई है. इस डील के बाद MAGMA FINCORP में RISING STAR का 60 फीसद हिस्सा होगा. 

मैग्मा फिनकॉर्प के शेयरों में जोरदार तेजी
  • 2/7

हालांकि इस डील की खबर से पहले ही मैग्मा फिनकॉर्प के शेयरों में पंख लग चुके हैं. मैग्मा फिनकॉर्प के शेयर एक हफ्ते में 55 से 93 रुपये और एक महीने में 41 रुपये से 93 रुपये तक पहुंच गया है. यह शेयर केवल 9 कारोबारी दिन में 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.

गुरुवार को भी शेयर में अपर सर्किट
  • 3/7

आंकड़ों के मुताबिक 25 जनवरी को BSE पर मैग्मा फिनकॉर्प का शेयर 45.10 रुपये पर था, जबकि 11 फरवरी को शेयर का भाव बढ़कर 93.40 रुपये पहुंच गया है. गुरुवार को भी कंपनी के शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. (Photo: File)
 

Advertisement
एक्सचेंज फाइलिंग में डील पर मुहर
  • 4/7

इस शेयर ने पिछले 6 से 8 महीने में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 28 मई 2020 को शेयर का दाम महज 13.15 रुपये था. वहीं एक साल पहले 11 फरवरी 2020 को शेयर का भाव 56.15 रुपये प्रति शेयर था. एक्सचेंज फाइलिंग में मैग्मा फिनकॉर्प ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने डील पर सहमति दे दी है.
 

डील के बाद कंपनी का बदला जाएगा नाम
  • 5/7

अदार पूनावाला की कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प में 70 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 45.80 करोड़ शेयर के लिए 3,456 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. डील पर मुहर लगने के बाद कंपनी का नाम बदलकर पूनावाला फाइनेंस किया जाएगा, और अदार पूनावाला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन होंगे.

मैग्मा फिनकॉर्प एक नॉन बैंकिंग फाइनेशियल कंपनी
  • 6/7

इस करार के पूरा होने पर मैग्मा फिनकॉर्प में राइजिंग सन होल्डिंग की हिस्सेदारी 60 फीसदी हो जाएगी, जबकि मैग्मा फिनकॉर्प के वर्तमान प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 13.3 फीसदी पर आ जाएगी. मैग्मा फिनकॉर्प एक नॉन बैंकिंग फाइनेशियल कंपनी हैं. (Photo: File)

कंपनी का कारोबार 21 राज्यों में फैला
  • 7/7

कंपनी का कारोबार 21 राज्यों में फैला हुआ है. कंपनी NBFC कमर्शियल फाइनेंस, एग्री फाइनेंस, SME फाइनेंस सहित जनरल इंश्योरेंस जैसे सर्विसेस देती है. फिलहाल कंपनी का फोकस ग्रामीण और छोटे शहरों पर है. साथ ही 297 शाखाएं भी हैं. कंपनी के पास 50 लाख ग्राहकों का बेस है और लोन बुक 15 हजार करोड़ रुपये का है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement