scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Maharashtra Election 2024: ये बड़े लोग... बड़ा कारोबार, लेकिन वोट डालना नहीं भूले, देखें तस्वीरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
  • 1/6

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच आम आदमी के साथ ही राजनीतिक दिग्गजों, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के अलावा बिजनेस जगत की दिग्गज हस्तियों ने अपना वोट डाला. इस दौरान  रेमंड ग्रुप के गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) से लेकर पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल (Ajay Piramal) तक नजर आए और लोगों के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. 
 

RBI गवर्नर ने की वोट डालने की अपील
  • 2/6

RBI गवर्नर ने की वोट डालने की अपील
बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है और इसके चलते शेयर बाजार से लेकर बैंक तक सब बंद हैं. राज्य में 288 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव हो रहा है और 4,136 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत आज ईवीएम (EVM) में कैद हो जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास से लेकर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. 
 

गौतम सिंघानिया ने डाला वोट
  • 3/6

गौतम सिंघानिया ने डाला वोट
महाराष्ट्र के मुंबई में रेमंड ग्रुप के चेयरमैन (Raymond Chairman) और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपना वोट डाला. Vote डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने बहुत से लोगों से बात की है और ऐसा लगता है कि हर कोई घर से बाहर आ रहा है. गौतम सिंघानिया ने अपील करते हुए कहा कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें, क्योंकि यह आपका मौलिक अधिकार है. 
 

Advertisement
एन चंद्रशेखरन बोले- वोट का अवसर सौभाग्य
  • 4/6

एन चंद्रशेखरन बोले- वोट का अवसर सौभाग्य
टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने मुंबई के पेडर रोड स्थित पोलिंग बूथ पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मतदान का अवसर पाना एक अनमोल सौभाग्य है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
 

अजय पीरामल ने भी वोट किया
  • 5/6

अजय पीरामल ने भी वोट किया
पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के चेयरमैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अजय पीरामल (Ajay Piramal) ने अपना वोट डाला और कुछ इस अंदाज में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते और मुस्कुराते हुए नजर आए. बता दें कि अजय पीरामल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के समधी हैं और देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार हैं. 
 

नीलेश शाह ने अपना वोट डाला
  • 6/6

नीलेश शाह ने अपना वोट डाला
बिजनेस सेक्टर में एक और बड़े नाम नीलेश शाह ने भी विधानसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उन्होंने वोट डालने के बाद अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर कहा कि मैंने देश के नागरिक का रोल निभाया. बता दें कि Nilesh Shah कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के सीईओ हैं. 
 

Advertisement
Advertisement