Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर कंपनी है. कंपनी का सबसे पुराना और पहला प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम में है. लेकिन अब कंपनी इसके स्थान पर हेवी इन्वेस्टमेंट करके एक नई फैक्ट्री लगाने का प्लान बना रही है, इसमें कुछ परेशानियां भी हैं. जानें पूरी बात...
Maruti Suzuki के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने TOI से कहा कि गुरुग्राम की फैक्ट्री लगभग 300 एकड़ में फैली है. लेकिन अब यहां जगह की कमी होने लगी है. इसलिए कंपनी की योजना नई जगह पर जाने की है. (Photo : PTI)
आर. सी. भार्गव ने कहा कि नई फैक्ट्री 700 से 1000 एकड़ में फैली होगी. ये Maruti Suzuki की गुरुग्राम की पुरानी और पहली फैक्ट्री के रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करेगी. इस फैक्ट्री में हर साल 7.5 से 10 लाख कार बनाने का प्लान है.
Maruti Suzuki के चेयरमैन भार्गव ने कहा कि कंपनी की प्लानिंग नई फैक्ट्री पर 17,000 से 18,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है. ये देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में किसी एक लोकेशन पर किए जाने वाले सबसे बड़े निवेश में से एक होगा.
R.C. Bhargava का कहना है कि कंपनी को नई फैक्ट्री लगाने से पहले उसे कुछ मुद्दों का समाधान भी करना होगा. इसमें हरियाणा राज्य का नया फैसला भी शामिल है. राज्य सरकार का फैसला कहता है कि राज्य में लगने वाली किसी भी फैक्ट्री या कारोबार में 75% नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व रहेंगी.
भार्गव ने कहा कि कंपनी का नया प्लांट लगने में शुरुआती देरी कोरोना वायरस की वजह से हुई. वहीं कंपनी हरियाणा राज्य सरकार से बातचीत कर रही है ताकि ऐसा कोई समाधान निकाला जा सके जो दोनों पक्षों के लिए बेहतर हो.
Maruti Suzuki के चेयरमैन ने कहा कि नई फैक्ट्री के लिए कई और राज्य सरकारों से उससे बात की है. लेकिन कंपनी की इच्छा इस ग्रीनफील्ड प्लांट को हरियाणा में ही रखने की है. इसकी वजह संभवतया ये हो सकती है कि ये कंपनी के गुरुग्राम प्लांट का रिप्लेसमेंट है.