scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

समंदर में लगा लंबा जाम, चीन से निकले शिप कंटेनर को हवा ने घुमाया!

कंटेनर शिप फंसने से समंदर में जाम
  • 1/7

एक कंटेनर शिप फंसने से समंदर में जाम लग गया है. दरअसल, इजिप्‍ट की स्‍वेज नहर में एक विशालकाय कार्गो जहाज फंसने से यातायात ठप हो गया है. यह कंटेनर जहाज चीन से माल लेकर जा रहा था. स्वेज नहर में फंसे शिप का नाम एवर गिवन नाम (MV Ever Given) है. 
 

क्रूड में उछाल
  • 2/7

इजिप्‍ट की स्‍वेज नहर इस विशालकाय कंटेनर शिप की वजह से ब्‍लॉक हो गई है. इस खबर के बाद क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है. क्रूड में करीब तीन फीसदी की तेजी आई है. Suez Canal में ट्रैफिक जाम होने से बेस मेटल्स में भी मजबूती दिख रही है. (Photo: File)
 

निकालने में लग सकते हैं कई दिन
  • 3/7

निकालने में लग सकते हैं कई दिन

बताया जा रहा है कि नियंत्रण खोने के बाद ये कंटेनर बीच स्वेज नहर में फंस गया है, जिससे समुद्र में कार्गो वेसल्‍स का लंबा जाम लग गया है. मंगलवार सुबह स्वेज पोर्ट के उत्तर में नहर को पार करते वक्‍त 400 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा जहाज कंटेनर फंस गया. 
 

Advertisement
टग बोट्स से दिया जा रहा है धक्का
  • 4/7

स्वेज नहर में फंसे इस शिप को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर टग बोट्स को लगाया गया है. टग बोट्स से जहाजों को धक्‍का दिया जा रहा है. खबर है कि अभी इस फंसे कंटेनर शिप को निकालने में कई दिन लग सकते हैं. कंटेनर शिप के फंस जाने से लाल सागर और भूमध्य सागर के किनारों पर बड़ी संख्या में जहाजों का जाम लगा हुआ है. (Photo: File)

स्वेज नहर में जहाज फंसने से ग्लोबल ट्रेड पर असर
  • 5/7

जब तक समंदर का यह रास्ता नहीं खुल जाता है, तब तक जहाजों को पूरे अफ्रीका महाद्वीप का चक्कर लगाते हुए यूरोप तक जाना पड़ेगा. जिससे ग्लोबल ट्रेड पर खासा असर पड़ने के आसार हैं. MV Ever Given दुनिया के सबसे बड़े जहाजों में शामिल है. (Photo: File)

नीदरलैंड जा रहा था जहाज
  • 6/7

Suez Canal से दुनिया का करीब 10 फीसदी शिपिंग ट्रेड होता है. यह कंटेनर शिप चीन से माल लेकर नीदरलैंड के पोर्ट रॉटरडैम के लिए जा रहा था. तेज हवाओं के कारण जहाज तिरछा होकर फंसा है. खबर के मुताबिक शिप के चालक दल ने बताया कि स्वेज नहर को पार करते समय आए हवा के तेज बवंडर से शिप अचानक घूम गया, और चौड़ाई में घूमकर पूरे ट्रैफिक को ही बंद कर दिया. (Photo: File)

एवर गिवेन पनामा का जहाज
  • 7/7

इसी नहर के रास्ते हर दिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े जहाज यूरोप से एशिया और एशिया से यूरोप तक आते-जाते हैं. 193.3 किलोमीटर लंबी स्वेज नहर भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है. कंटेनर शिप एवर गिवेन पनामा का जहाज है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement