scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Billionaires List: मुकेश अंबानी की फिर Top-10 अमीरों में एंट्री, जानें अडानी समेत दूसरे अरबपतियों का हाल

मुकेश अंबानी की जोरदार वापसी
  • 1/7

दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में कुछ दिनों से भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. खासतौर से इसमें शामिल भारतीय उद्योगपतियों गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति में... Adani Group को लेकर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से जहां अडानी अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज नहीं रह पाए, तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी भी काफी नीचे पहुंच गए थे. अब एक बार फिर मुकेश अंबानी ने लंबी छलांग लगाई है और Top-10 Billionaires लिस्ट में एंट्री कर ली है. 

मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर पहुंचे
  • 2/7

मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर पहुंचे
Forbe's Real Time Billionaires Index के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) में बीते 24 घंटे में एक अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल आया है और इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट में वापसी कर ली है. 1.7 अरब डॉलर (करीब 14,043 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी के साथ अंबानी की नेटवर्थ 83.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे लिस्ट में दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं. 

रिलायंस के शेयरों में तेजी का असर
  • 3/7

रिलायंस के शेयरों में तेजी का असर
बीते कुछ दिनों से जहां एक ओर अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में जबरदस्त (Gautam Adani Wealth) गिरावट देखने को मिल रही थी, तो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) में भी कमी आई थी. इसके बाद वे टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर निकल गए थे और 12वें नंबर पर खिसक गए थे. इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Stocks) में तेजी के चलते उनकी संपत्ति में भी उछाल आया है.

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर खुले और खबर लिखे जाने तक तेजी के साथ 2,352.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के स्टॉक 2,368.30 रुपये तक चढ़ गए थे. 

Advertisement
गौतम अडानी 17वें पायदान पर टिके
  • 4/7

गौतम अडानी 17वें पायदान पर टिके
US बेस्ड रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के भंवर में फंसे अरबपति गौतम अडानी (Billionaire Gautam Adani) की बात करें तो बीते 24 जनवरी को पब्लिश हुई अडानी ग्रुप पर सवाल खड़े करनी वाली रिपोर्ट के विपरीत असर के चलते उन्हें तगड़ा नुकसान हुआ है. साल की शुरुआत में टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर अपना दबदबा कायम रखने वाले अडानी कुछ ही दिनों में 22वें पायदान पर पहुंच गए थे.

हालांकि, बीते दो दिनों से उनके शेयरों ने रफ्तार पड़ी है और जोरदार कमबैक करते हुए अरबपतियों की सूची में फिलहाल 60.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) के साथ 17वें नंबर पर आ गए हैं. 

नंबर-1 पर बर्नार्ड अर्नाल्ट का कब्जा
  • 5/7

नंबर-1 पर बर्नार्ड अर्नाल्ट का कब्जा
Billionaires List में पहले नंबर पर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) 210.5 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ अपना कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं एलन मस्क (Elon Musk) 191.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं. लिस्ट में तीसरे पायदान पर 123.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं, तो वहीं 111.3 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन (Larry Ellison) चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 107.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति लेकर पांचवें नंबर पर हैं. 

बिल गेट्स दुनिया के छठे सबसे रईस
  • 6/7

बिल गेट्स दुनिया के छठे सबसे रईस
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की नेटवर्थ (Bill Gates Net Worth) 105.9 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के छठे सबसे रईस हैं. लिस्ट में अन्य अमीरों की बात करें तो कार्लोस स्लिम हेलू (Carlos Slim Helu) 87.7 अरब डॉलर के साथ सातवें और लैरी पेज 86.1 अरब डॉलर नेटवर्थ (Larry Page Wealth) के साथ आठवें पायदान पर काबिज हैं. स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 85.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं. 

Adani-Zukerberg आगे-पीछे
  • 7/7

Adani-Zukerberg आगे-पीछे
गौतम अडानी (Gautam Adani) और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) के बीच दौलत की रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. भारतीय उद्योगपति अब जुकरबर्ग के करीब पहुंच चुके हैं. जहां अडानी की 60.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ 17वें नंबर पर हैं तो वहीं मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 65.8 अरब डॉलर है और वे अरबपतियों की लिस्ट में 16वें पायदान पर हैं. यानी दोनों अमीरों के बीच महज एक पायदान का अंतर है. 

Advertisement
Advertisement