scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

क्‍या आपके पास भी हैं ये 8 शेयर? Mutual Funds ने घटा दी हिस्‍सेदारी

म्‍यूचुअल फंड ने अपनी हिस्‍सेदारी कम की
  • 1/8

दिसंबर 2024 में कुछ शेयरों से म्‍यूचुअल फंड ने अपनी हिस्‍सेदारी कम की है, जिसमें कई बड़े और मिडकैप स्‍टॉक हैं. हालांकि इन शेयरों में से 2-3 तो ऐसे हैं, जिसने FY25 के दौरान अब तक 15% से 25% की बढ़ोतरी दर्ज की है. जबकि कुछ स्‍टॉक्‍स में 10 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई है. 

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी
  • 2/8

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी: दिसंबर 2024 में इस स्टॉक को रखने वाली MF योजनाओं की संख्या नवंबर 2024 में 127 से घटकर 111 हो गई. दिसंबर 2024 तक स्टॉक में MF की मार्केट वैल्‍यू 3,465 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 25 रिटर्न 26 प्रतिशत है. 

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल
  • 3/8

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल: दिसंबर 2024 में इस स्टॉक को रखने वाली MF योजनाओं की संख्या नवंबर 2024 में 284 से घटकर 263 हो गई. दिसंबर 2024 तक स्टॉक में MF का मार्केट वैल्‍यू 16,146 करोड़ रुपये है. वहीं FY25 में रिटर्न 19% है. 

Advertisement
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
  • 4/8

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स: दिसंबर 2024 में इस स्टॉक को रखने वाली MF योजनाओं की संख्या नवंबर 2024 में 239 से घटकर 223 हो गई. दिसंबर 2024 तक स्टॉक में MF का मार्केट प्राइस 12,891 करोड़ रुपये था. वहीं FY25 में इस शेयर ने 14% का रिटर्न दिया.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस
  • 5/8

बजाज हाउसिंग फाइनेंस: इस शेयर में  MF योजनाओं की संख्या दिसंबर में घटकर 48 से घटकर 27 हो गई. दिसंबर 2024 तक स्टॉक में MF का बाजार प्राइस 477 करोड़ रुपये था. वहीं FY25 में इस शेयर ने 0 रिटर्न दिया है. 

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
  • 6/8

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन: इस शेयर में  MF योजनाओं की संख्या दिसंबर 2024 में 277 से घटकर 259 हो गई. दिसंबर 2024 तक स्टॉक में MF का मार्केट वैल्‍यू 16,731 करोड़ रुपये है और FY25 में इस शेयर ने रिटर्न: -0.27% दिया है. 

आरईसी
  • 7/8

आरईसी: इस शेयर में दिसंबर 2024 के दौरान MF योजनाओं की संख्या 267 से घटकर 249 हो गई. दिसंबर 2024 तक स्टॉक में MF का निवेश 10,892 करोड़ रुपये था. इस शेयर ने वित्त वर्ष 2025 में 1 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 
 

एनटीपीसी
  • 8/8

एनटीपीसी: इस शेयर में दिसंबर 2024 तक MF योजनाओं की संख्या 451 से घटकर 421 हो गई. इस शेयर में दिसंबर तक म्‍यूचुअल फंड की ओर से 47,764 करोड़ रुपये का निवेश था. इसमें वित्त वर्ष 2025 के दौरान -11 फीसदी का रिटर्न दिया है. (नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहरकार की मदद जरूर लें.) 

Advertisement
Advertisement