देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) में नए स्टेकहोल्डर के रूप में 4 महीने के नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है. सोमवार को कंपनी के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने अपने पोते को इंफोसिस के लाखों शेयर गिफ्ट के तौर पर दिए और इन शेयरों की कीमत 240 करोड़ रुपये बैठती है. इसके साथ ही नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति का बेटा एकाग्र रोहन मूर्ति देश का Yongest Millionaire बन गया है. आइए जानते हैं इंफोसिस में मूर्ति फैमिली के किस सदस्य के पास कितनी हिस्सेदारी है....
एकाग्र रोहन मूर्ति
सबसे पहले बात कर लेते हैं मूर्ति फैमिली के सबसे छोटे सदस्य और Infosys के सबसे नए हिस्सेदार के बारे में, तो बता दें एकाग्र रोहन मूर्ति Narayana Murthy के बेटे रोहन मूर्ति के बेटे हैं और इनकी उम्र अभी महज 4 महीने है. दादा ने एकाग्र को इस उम्र में ही करोड़पति बना दिया है और उसे गिफ्ट के तौर पर इंफोसिस के 15 लाख शेयर दे दिए हैं. इन शेयरों की कीमत 240 करोड़ के आस-पास है और हिस्सेदारी के हिसाब से देखें तो स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, गिफ्ट में मिले इन शेयरों की वजह से एकाग्र रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murthy) इंफोसिस में 0.04 फीसदी के हिस्सेदार हैं.
एन आर नारायण मूर्ति
साल 1981 में इंफोसिस की नींव रखने वाले एन आर नायारण मूर्ति के पास दिसंबर 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में 0.40 फीसदी की हिस्सेदारी थी. वहीं इसमें से 0.04 फीसदी का हिस्सा हाल ही में उन्होंने अपने पोते Ekagrah Rohan Murthy को गिफ्ट कर दिया है. इस हिसाब से देखें तो Narayana Murthy के पास अब इंफोसिस में 0.36 फीसदी की हिस्सेदारी बची है और स्टॉक शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, उनके पास कंपनी के 1.51 करोड़ शेयर हैं.
सुधा मूर्ति
इंफोसिस को-फाउंडर (Infosys Co-Founder) एन आर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति एक बिजनेस वूमेन और प्रसिद्ध लेखिका हैं. Sudha Murthy के पास Infosys की 0.93 फीसदी स्टेकहोल्डिंग है. दिसंबर 2023 तक के डाटा के मुताबिक, इतनी हिस्सेदारी के तहत सुधा मूर्ति के पास 3,45,50,626 Infosys Stocks हैं. गौरतलब है कि सुधा मूर्ति अब बिजनेस सेक्टर के बाद राजनीतिक गलियारों में एंट्री लेने जा रही हैं, उन्हें हाल ही में राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किया गया है.
अक्षता मूर्ति
नायारण मूर्ति और सुधा मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (UK PM) ऋषी सुनक (Rishi Sunak) के सास-ससुर हैं. उनकी बेटी अक्षता मूर्ति की शादी ऋषी सुनक के साथ हुई है. अक्षता भी इंफोसिस में बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं और शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, यूके के फर्स्ट लेडी Akshata Murthy के पास इंफोसिस के 3,89,57,096 शेयर थे. इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी की गणना करें, तो ये करीब 1.05 फीसदी होती है. बता दें कि अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक के दो बेटियां हैं.
रोहन मूर्ति
Akshata Murthy की तरह ही नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति भी इंफोसिस में बड़ी हिस्सेदारी के मालिक हैं. Infosys Co-Founder के बेटे Rohan Murty के पास इंफोसिस के 6,08,12,892 शेयर हैं और उनकी कंपनी में स्टेकहोल्डिंग 1.64 फीसदी है. रोहन मूर्ति भी लंदन में रहते हैं और खुद का बिजनेस चलाते हैं. रोहन AI कंपनी सोरोको (Soroco) के फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में सोरोको का रेवेन्यू 150 करोड़ रुपये रहा था. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की है.