scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

तय वक्त से पहले लक्ष्य हासिल, जानें- देश में रोजाना कितना हो रहा है NH का निर्माण

सड़क निर्माण में कामयाबी
  • 1/6

केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना संकट में भी विकास की रफ्तार को धीमी नहीं पड़ने दी गई है. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने रोजाना 40 किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा है. सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा है कि जिस तेजी से काम चल रहा है, यह लक्ष्य मार्च तक हासिल कर लिया जाएगा. (Photo: File)
 

रोजाना 34 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण
  • 2/6

दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 (22 मार्च, 2021 तक) में 12,205.25 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कर एक और मील का पत्थर हासिल किया है. इस अवधि में रोजाना 34 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है. यानी सरकार लक्ष्य के बिल्कुल करीब है. (Photo: File)

5 साल में तीन गुना रफ्तार
  • 3/6

सरकार का कहना है कि मौजूदा समय में 2014-15 की तुलना में तीन गुना रफ्तार से सड़कें बन रही हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2014-15 में लगभग 12 किलोमीटर रोजाना नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाता था, जो अब करीब तीन गुना हो गया है. (Photo: File)

Advertisement
तय समय से पहले लक्ष्य हासिल
  • 4/6

परिवहन मंत्रालय की मानें तो मौजूदा वक्त में पूर्व निर्धारित लक्ष्य से भी ज्यादा सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है. चालू वित्त वर्ष के लिए तय लक्ष्य 11,000 किलोमीटर से 1,205 किलोमीटर अधिक है. नितिन गडकरी की मानें तो यह कामयाबी सरकार की सही रणनीति की वजह से मिली है. (Photo: File)
 

सही फैसले की वजह से कामयाबी
  • 5/6

यह उपलब्धि खास तौर से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कोविड-19 महामारी की वजह से वित्त वर्ष के पहले कुछ महीनों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लग गया था. इस दौरान निर्माण गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं. मंत्रालय ने पिछले कुछ वर्षों में देश में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाने के लिए कई अहम पहल किए हैं. (Photo: File)
 

सरकार के नाम रिकॉर्ड
  • 6/6

गौरतलब है कि केंद्र सरकार इसके अलावा पिछले महीने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. सरकार ने चार लेन के हाईवे पर सबसे ज्यादा मात्रा में कंक्रीट बिछाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसे पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा हासिल किया गया था. ये हाईवे ग्रीनफील्ड दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई आठ लेन परियोजना का हिस्सा है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement