पोर्न जैसे बदनाम कारोबार से नाम जुड़ने से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. इसके पहले एक बार आईपीएल के स्पॉटफिक्सिंग मामले में नाम आने पर उनकी काफी बदनामी हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें इसमें क्लीन चिट मिल गई थी. ब्रिटेन में एक मध्यम वर्गीय पंजाबी कारोबारी परिवार में जन्मे राज की कारोबारी सफलता चमत्कारिक है. बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है. (फाइल फोटो: Getty Images)
बालकृष्ण कुंद्रा और उषा रानी कुंद्रा के घर में 9 सितंबर 1975 को जन्मे राज एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता बालकृष्ण एक मध्यम वर्गीय कारोबारी और मां एक दुकान में असिस्टेंट थीं. राज कुंद्रा के पिता पंजाबी थे और पंजाब के बठिंडा से लंदन चले गए. वहां छोटा-सा कारोबार शुरू किया. उन्होंने अपने जीवन में कई छोटे-छोटे कारोबार किए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज के पिता को एक बार परिवार का पेट पालने के लिए बस कंडक्टर की भी नौकरी करनी पड़ी. (फाइल फोटो : www.gov.uk)
इस तरह कारोबार के बीज राज के बचपन से ही पड़ गए थे. हालांकि राज को उनके माता-पिता ने मुश्किलों से पाला और उन्होंने बचपन से ही पैसे की कीमत समझी है. जब वे 18 साल के हुए तो जेब में कुछ पैसे लेकर राज सबसे पहले दुबई गए, वहां हीरा कारोबार शुरू करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद राज वहां से नेपाल गए. वहां उन्होंने कुछ पश्मीना शॉलें खरीदीं और उन्हें ब्रिटेन के कुछ ब्रैंडेड स्टोर के जरिए बेचना शुरू किया. (फाइल फोटो: AP)
पश्मीना शॉल की ट्रेडिंग जैसे एक छोटे-से कारोबार से शुरुआत करने वाले राज आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के कारोबार करते हैं और करीब 10 कंपनियों से जुड़े हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के राज ने 90 के दशक में अपने कारोबारी जीवन की शुरुआत पश्मीना शॉल आयात कर उसे लंदन के बड़े फैशन हाउसेज में सप्लाई से की थी. कॉलेज की पढ़ाई 18 साल की उम्र में अधूरी छोड़कर राज ने पश्मीना शॉल बेचने का धंधा शुरू किया. उनका यह कारोबार चल पड़ा और उन्होंने लाखों पाउंड बनाए. (फाइल फोटो: Getty Images)
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2004 में SUCCESS मैगजीन ने उन्हें 198वां सबसे धनी ब्रिटिश एशियाई घोषित किया. आज राज कुंद्रा ट्रेडिंग,कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, एनर्जी, स्टील, शेयर ट्रेडिंग, मीडिया, स्पोर्ट्स, गोल्ड ट्रेडिंग जैसी दस से ज्यादा कंपनियों में हिस्सेदारी रखते हैं. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राज कुंद्रा (जिनका असल नाम रिपु सूदन कुंद्रा है) करीब 10 कंपनियों में डायरेक्टर हैं. (फाइल फोटो: महेश चव्हाण)
वह एक ऐसे व्यवसायी हैं, जिसने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है. खुद राज कुंद्रा ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'आज मैं जिस ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा हूं, बचपन में मेरी लाइफ इससे बिल्कुल उलट थी.' आज उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का काफिला है, जो पहले किसी सपने की तरह था. शिल्पा शेट्टी से शादी करने से पहले राज को कम ही लोग जानते थे.
साल 2007 में ब्रिटिश रियल्टी शो बिग ब्रदर जीतने के बाद शिल्पा शेट्टी ने जब अंतरराष्ट्रीय फेम हासिल किया तो शो के बाद उनकी वहीं लंदन में रहने वाले एनआरआई बिजनेसमैन राज कुंद्रा से मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और शादी हुई. शिल्पा वापस मुंबई आकर फिल्म प्रोड्यूसर बन गईं. इसके बाद राज और शिल्पा ने आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम में पैसा लगाया. (फाइल फोटो: Getty Images)
इससे भारत में दोनों को काफी फेम मिला. राज और शिल्पा पावर कपल कहे जाने लगे. दोनों ने लंदन से दुबई तक अपना कारोबार फैलाया. साल 2009 में कुंद्रा दुबई गए और वहां Essential जनरल ट्रेडिंग कंपनी एलएलसी की स्थापना की. यह कंपनी मेटल, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और ग्रीन रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में कारोबार करती है. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में पैसा लगाना भी जारी रखा. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट खरीदे, मुंबई के रियल एस्टेट कारोबार में निवेश किया और मार्शल आर्ट्स के लिए सुपर फाइट लीग की शुरुआत की. (फाइल फोटो: Getty Images)
राज कुंद्रा के Linkedin अकाउंट के अनुसार वे J L स्ट्रीम के फाउंडर एवं सीईओ, Bastian हॉस्पिटैलिटी के इनवेस्टर, Viaan इंडस्ट्रीज के प्रमोटर और राजस्थान रॉयल्स के एक्स ओनर हैं. Linkedin के अनुसार राज कुंद्रा एक सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर, निवेशक, ग्रोथ एक्सपर्ट, इंटरनेशनल डील मेकर और पब्लिक स्पीकर हैं. ट्रेडिंग, मीडिया,गेमिंग,कॉन्टेंट और टेक्नोलॉजी बिजनेस में उनका करीब 15 साल का अनुभव है. (फाइल फोटो)
राज ने OTT एवं लॉटरी सॉफ्टवेयर सोल्युशंस कंपनी Viaan इंडस्ट्रीज, भारत में F&B Bastian रेस्टोरेंट का संचालन करने वाली कंपनी Bastian हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड, प्रोटीन एवं एनर्जी ड्रिंक कारोबार में लगी Aqua एनर्जी बेवेरेज एलएलपी और सोशल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप का संचालन करने वाली कंपनी J L स्ट्रीम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है. Viaan इंडस्ट्रीज (वियान उनके दूसरे बेटे का नाम है) एंटरटेनमेंट, गेमिंग,लाइसेंसिंग और एनिमेशन कारोबार में है . (फाइल फोटो: PTI)
उनका कुंद्रा कंस्ट्रक्शन में निवेश है जो रियल एस्टेट और इंटीरियर डिजाइन कारोबार में लगी है. इसी तरह उन्होंने अहमदाबाद की कंपनी अश्विनी स्टील्स में पैसा लगाया है, जो कि माइल्ड स्टील इंगट्स बनाती है. राज कुंद्रा ने एक कंपनी सुपर फाइट प्रमोशंस भी बनाई है जो टीवी फाइटिंग लीग के लिए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज की दौलत करीब 4000 करोड़ रुपये की है (हम इसकी पुष्टि नहीं करते) बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार राज का जुहू बीच का अपार्टमेंट करीब 24 करोड़ रुपये का है. उनके पास रोल्स रॉयस, बेंटली, लैम्बॉर्गिनी जैसी लग्जरी कारें हैं. (फाइल फोटो: PTI)