scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

वैक्सीन लगी बांह में बिजली करंट, जल जाता है बल्ब! जानें- क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर फर्जी दावा
  • 1/6

देश में कुछ लोग वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन सबसे जरूरी है और हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वैक्सीन को लेकर हैरान करने वाला दावा किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वीडियो में हैरान करने वाला दावा
  • 2/6

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 के टीकाकरण के बाद, टीका लगाए हुए बांहों से बिजली उत्पन्न हो जाती है. भला ये कैसे हो सकता है, वीडियो के मुताबिक वैक्सीन लगी बांह में बिजली पैदा हो जाती है. 

गुमराह करने वाला वीडियो
  • 3/6

वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि बांह में जिस जगह पर उसने वैक्सीन लगवाई है, वहां पर बिजली के बल्ब को टच करने से वह जलने लगता है. जबकि वैक्सीन वाली जगह से हटाकर बांह में दूसरी जगह बल्ब को टच करने पर नहीं जलता है. शख्स का दावा है कि वैक्सीन वाली जगह पर करंट है और इसलिए बल्ब जलता है. 

Advertisement
 PIBFactCheck ने कहा- दावा फर्जी
  • 4/6

मामला वैक्सीन को लेकर था. इसलिए सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी PIBFactCheck ने इसे गंभीरता लेते हुए इसकी पड़ताल की. जांच के बाद एजेंसी ने इस दावे को फर्जी करार दिया है. पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक वीडियो में वैक्सीन को लेकर दावा किया जा रहा है वो बिल्कुल फर्जी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वैक्सीन सुरक्षित
  • 5/6

फैक्ट चेक एजेंसी के मुताबिक कोविड-19 के टीकों में धातु या माइक्रोचिप नहीं होता है, और ना ही वैक्सीन लेने के बाद शरीर में कोई चुंबकीय प्रभाव या विद्युत धारा उत्पन्न होती है. यानी बल्ब जलने का दावा सरासर गलत है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिजली पैदा होने वाली खबर गलत
  • 6/6

PIBFactCheck ने कहा कि Covid वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसे लगवाने से शरीर में बिजली पैदा होने वाली खबर गलत है, केवल लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से इस तरह के फर्जी दावे किए जाते हैं. एजेंसी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वे फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें और टीकाकरण जरूर करवाएं.
वीडियो में दावा करने वाले शख्स का अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहा है कि उसने ये वीडियो अपने दोस्तों के साथ मजा़क करने के लिए बनाया था. वह इमरजेंसी बल्ब की मदद से अपने दोस्तों को एक ट्रिक करके दिखा रहा था, और बल्ब के जलने का वैक्सीन से कोई लेना देना नहीं है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement