scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

कल PM मोदी स्ट्रीट वेंडर्स से करेंगे बात, जानें- स्‍वनिधि योजना के बारे में

स्‍वनिधि संवाद
  • 1/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 09 सितंबर को मध्‍य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्‍वनिधि संवाद' करेंगे. कोरोना संकट के बीच शुरू की गई पीएम स्‍वनिधि योजना के अंतर्गत देश में कुल स्‍वीकृत आवेदनों में से 47 प्रतिशत आवेदन मध्‍य प्रदेश से हैं. (Photo: File)

10 हजार रुपये तक लोन
  • 2/8

दरअसल, कोरोना की वजह से रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका पर असर पड़ा है. केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए स्‍वनिधि योजना की शुरुआत 01 जून, 2020 को की है. इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी की रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार रुपये तक लोन मिलता है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,'स्वनिधि संवाद' को लेकर बेहद उत्सुक हूं. यह खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश में इस स्कीम के तहत 4.5 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह एक बड़ी संख्या है, जिसके लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं.' (Photo: File)

मध्य प्रदेश के वेंडर्स से करेंगे बात
  • 3/8

मध्‍य प्रदेश राज्‍य द्वारा इस योजना के अंतर्गत 4.50 लाख पात्र स्ट्रीट वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया और 4.00 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को परिचय-पत्र और वेंडर प्रमाण-पत्र जारी किए गए. मध्‍य प्रदेश राज्‍य ने 2.45 लाख योग्य लाभार्थियों के आवेदन, पोर्टल पर बैंकों के समक्ष प्रस्‍तुत कर दिए हैं. (Photo: File)
 

Advertisement
वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे पीएम
  • 4/8

इस स्‍वनिधि संवाद में मध्‍य प्रदेश के 378 नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्‍थान पर पीएम स्‍वनिधि के लाभार्थियों के लिए LED स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारण देखने की व्‍यवस्‍था की गई है. मध्‍य प्रदेश राज्‍य से मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे. (Photo: File)

योजना के बारे में होगी बात
  • 5/8

पीएम मोदी प्रदेश के 3 लाभार्थियों से उनके कार्य स्‍थल से वर्चुअल संवाद करेंगे. मध्‍य प्रदेश राज्‍य द्वारा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पूर्व स्‍वनिधि योजना पर तैयार फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. (Photo: File)

आप भी ले सकते हैं लोन
  • 6/8

अगर आप पूंजी के अभाव में रेहड़ी-पटरी नहीं लगा पा रहे हैं तो बिना गारंटी आप 10,000 रुपये तक लोन ले सकते हैं. इस स्कीम का नाम पीएम स्वनिधि योजना है. सबसे खास बात यह है कि इस योजना के तहत कर्ज लेने के लिए कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है. (Photo: File)

लोन पर कई तरह की छूट
  • 7/8

रेहड़ी-पटरी वालों को यह कर्ज एक साल में मासिक किस्तों में लौटाना होगा. कर्ज समय पर चुकाने वाले लोगों को 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी. साथ में 1200 रुपये तक की कैशबैक की भी सुविधा है. (Photo: File)

पीएम स्वनिधि योजना क्या है? 
  • 8/8

इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्‍ध कराया जाएगा. इस पर ब्‍याज की दर भी कम होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में एक जून को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement