scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

आगरा मेट्रो रेल: 29.4 KM लंबा रूट, जानें- कब से शुरू होंगी सेवाएं

आगरा मेट्रो के बारे में
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के आगरा को मेट्रो रेल की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर 2020 आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे. आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. 
 

2 कॉरिडोर का होगा निर्माण
  • 2/6

आगरा मेट्रो परियोजना में 2 गलियारे शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 29.4 किलोमीटर है. ये गलियारे ताजमहल, आगरा का किला, सिकंदरा जैसे प्रमुख पर्यटक केन्द्रों को रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों से जोड़ते हैं. इस परियोजना से आगरा शहर की 26 लाख आबादी को लाभ होगा और हर साल आगरा आने वाले 60 लाख से अधिक पर्यटकों की जरूरतें भी पूरी होंगी. 

परियोजना पर लागत
  • 3/6

यह परियोजना ऐतिहासिक शहर आगरा को पर्यावरण के अनुकूल एक मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रदान करेगी. इस परियोजना की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये होगी और यह 5 वर्षों में पूरी होगी. यानी अगले पांच वर्षों में आगरा में करीब 29 किलोमीटर के दायरे में मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी. 

Advertisement
पहले चरण में 6 किलोमीटर का काम
  • 4/6

प‍हले चरण में सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. तय योजना के पहले चरण में दिसंबर 2022 तक सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाने का अनुमान है. सबसे पहले ताज ईस्‍ट से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक प्राथमिक सेक्‍शन तैयार किया जाएगा. इस सेक्‍शन में कुल 6 मेट्रो स्‍टेशन ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड 3 उपरिगामी मेट्रो स्‍टेशन बनेंगे.

कुल 29.4 किलोमीटर के दायरे में मेट्रो प्रोजेक्ट
  • 5/6

दूसरा कॉरिडोर, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच निर्माण किया जाएगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 15.4 किलोमीटर होगी और इसके अंतर्गत कुल 14 स्टेशन होंगे. दूसरे कॉरिडोर में आगरा कैंट, सदर बाजार, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरिपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रासिंग, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, आगरा मंडी और कालिंदी विहार पर मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. 
 

आगरा मेट्रो परियोजना के बारे में
  • 6/6

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन के एलिवेटेड सेक्शन के सिविल निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मेसर्स सैम (इंडिया) बिल्टवेल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. इससे पहले 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री ने 'सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया' तक 23 किमी लंबे संपूर्ण उत्तर-दक्षिण गलियारे पर लखनऊ मेट्रो के व्यवसायिक संचालन शुरू करने के साथ-साथ आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया था.
 

Advertisement
Advertisement