फेस्टिव सीजन का आगाज होने में अभी कुछ दिन बाकी है. लेकिन उससे पहले ही देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए 'फेस्टिवल बोनांजा ऑफर' का ऐलान कर दिया है.
बैंक का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से लोन मांग में कमी आई है, लेकिन बैंक ने लोन को लेकर जिस तरह के ऑफर पेश किए हैं. उससे आने वाले दिनों में ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
पीएनबी 'फेस्टिवल बोनांजा ऑफर' के तहत बैंक ने हाउसिंग लोन और कार लोन जैसे अहम रिटेल प्रोडक्ट्स पर अपफ्रंट या प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं वसूलने का ऐलान किया है. बैंक का कहना है कि टेकओवर लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने से ग्राहकों को बड़ा फायदा होने वाला है.
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ग्राहक देशभर में मौजूद PNB की 10,897 शाखाओं या डिजिटल माध्यम से 31 दिसंबर 2020 तक मौजूद इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
बैंक ने बयान जारी कर कहा कि ग्राहकों को अब लोन की रकम का 0.35 फीसदी (अधिकतम 15,000 रुपये) और इसके अलावा डॉक्यूमेंट चार्ज से छूट मिलेगी. इसी तरह, कार लोन पर ग्राहकों को कुल लोन रकम की 0.25 फीसदी की बचत होगी. लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में कर्ज की राशि के अधिकतम 1 लाख रुपये की छूट देने का फैसला किया है.