scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Star Health को नहीं मिला था भाव, अब राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी का IPO होगा ओपन

Metro Brands का IPO
  • 1/8

फुटवियर रिटेल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Metro Brands का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलने जा रहा है. इस कंपनी में शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला का बड़ा निवेश है. जानें Metro Brands के IPO का प्राइस बैंड और हर छोटी जानकारी...

(Photo : Getty)

10 को खुलेगा Metro Brands IPO
  • 2/8

10 को खुलेगा Metro Brands IPO
Metro Brands का IPO 10 दिसंबर को खुलकर 14 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ से कंपनी की प्लानिंग 1,368 करोड़ रुपये जुटाने की है. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली ये दूसरी कंपनी है जिसका आईपीओ इसी महीने आ रहा है. इससे पहले स्टार हेल्थ अपना आईपीओ लॉन्च कर चुकी है.
(Photo : Getty)

झुनझुनवाला की 14% से ज्यादा हिस्सेदारी
  • 3/8

झुनझुनवाला की 14% से ज्यादा हिस्सेदारी
Metro Brands में शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Bigbull Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है. दोनों के पास कंपनी की कुल 14.73% हिस्सेदारी है. झुनझुनवाला दंपत्ति कंपनी के तीसरे सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं.

Advertisement
Metro Brands IPO का प्राइस बैंड 
  • 4/8

Metro Brands IPO का प्राइस बैंड 
Metro Brands ने अपने IPO के लिए 485 से 500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है. इस आईपीओ में कंपनी 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. वहीं कंपनी के मौजूदा शेयर धारक 2.14 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए पेश करेंगे.
(Photo : Getty)

प्रमोटर्स बेचेंगे 10% हिस्सेदारी
  • 5/8

प्रमोटर्स बेचेंगे 10% हिस्सेदारी
Metro Brands में अभी कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 84% हिस्सेदारी है. Metro Brands IPO में कंपनी के प्रमोटर्स करीब 10% शेयर की बिक्री करेंगे.
(Photo : Getty)

इतने रुपये से कर सकेंगे निवेश
  • 6/8

इतने रुपये से कर सकेंगे निवेश
Metro Brands ने इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 30 शेयर का रखा है. इस तरह 15,000 रुपये का निवेश कर इस कंपनी के IPO में पैसा लगाया जा सकता है. वहीं रिटेल इंवेस्टर अधिकतम 13 लॉट यानी 390 शेयर यानी 1.95 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.
(Photo : Getty)

आधा हिस्सा QIB के लिए
  • 7/8

आधा हिस्सा QIB के लिए
कंपनी ने Metro Brands IPO में आधा हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशक (QIB) के लिए आरक्षित रखा है. बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों और 35% हिस्से रिटेल निवेशकों के लिए रखा है. वहीं एंकर इंवेस्टर्स के लिए आईपीओ 9 दिसंबर को खुलेगा और शेयरों का आवंटन 17 दिसंबर को होगा. जबकि शेयर बाजार में ये 22 दिसंबर को लिस्ट होंगे.

कंपनी के देशभर में 598 स्टोर
  • 8/8

कंपनी के देशभर में 598 स्टोर
Metro Brands के स्टोर देशभर में 136 शहरों में हैं. इसमें से 211 स्टोर पिछले 3 साल में खुले हैं. कंपनी Metro, Mochi, Walkway, Da Vinchi और J Fontini ब्रांड नाम से स्टोर खोलती है. वहीं Crocs, Skechers, Clarks, Florsheim और Fitflop जैसे थर्ड पार्टी ब्रांड का भी बिजनेस करती है. (Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement