scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Air India की घर वापसी पर किसने गिफ्ट की Ratan Tata को ये स्पेशल कुकीज?

रतन टाटा को मिली स्पेशल कुकीज
  • 1/6

Air India की 68 साल बाद Tata Group में वापसी को लेकर समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा काफी खुश हैं. उनकी इस खुशी को और यादगार बनाने के लिए उन्हें गिफ्ट में ‘एअर इंडिया’ के हवाई जहाज जैसी दिखने वाली कुकीज मिली हैं. उन्होंने इसकी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. जानें किसने भेजी उन्हें ये कुकीज...

सर रतन टाटा इंस्टीट्यूट ने गिफ्ट की कुकीज
  • 2/6

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को ये स्पेशल कुकीज मुंबई के चौपाटी पर स्थित Sir Ratan Tata Institute (RTI) ने भेजी है. अब आप कन्फ्यूज ना हो जाना कि रतन टाटा का ये कौन सा ऐसा इंस्टीट्यूट है जो कुकीज गिफ्ट में भेजता है. हम आपको बता रहे हैं आगे...

1928 में शुरू हुआ RTI
  • 3/6

Sir Ratan Tata Institute (RTI) की शुरुआत लेडी नवाजबाई टाटा ने अप्रैल 1928 में की थी. इसका नाम उनके पति Sir Ratan Tata के नाम पर रखा गया है जो टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा के दूसरे नंबर के बेटे थे. जिस बिल्डिंग में ये इंस्टीट्यूट चलता है, उसे नवाजबाई टाटा ने स्त्री ज़रतोश्ती मंडल को दान कर दिया था. (Photo : Tata.com)

Advertisement
RTI करता है बेसहारा पारसी महिलाओं की मदद
  • 4/6

स्त्री ज़रतोश्ती मंडल की शुरुआत 1903 में हुई थी. इसे 1896 के भयानक प्लेग से पीड़ित पारसी परिवारों की मदद के लिए शुरू किया गया था. अब इसमें RTI काम करता है जो बेसहारा पारसी महिलाओं की मदद करने और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए काम करता है. (Photo : Facebook)

RTI में सिखाए जाते हैं ये कौशल
  • 5/6

RTI की ये इमारत बेसहारा पारसी महिलाओं को कुकिंग, हाथ की कढ़ाई, टेलर और लॉन्ड्री सर्विस जैसे काम सिखाती है. बाद में इसके किचन डिपार्टमेंट के साथ एक कंफेक्शनरी को भी जोड़ दिया गया और बिल्डिंग में एक फूड आउटलेट खोल दिया गया. 1937 में नवाजबाई टाटा ने एक और बिल्डिंग संगठन को डोनेट की जिसमें मशीन से कढ़ाई और बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किए गए.

टाटा ने एअर इंडिया को कहा था ‘वेलकम बैक’
  • 6/6

जिस दिन टाटा समूह ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर Air India की बिड जीती थी. उस दिन रतन टाटा ने अपने ट्विटर पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने जेआरडी टाटा की एअर इंडिया के साथ एक फोटो शेयर की थी. साथ ही लिखा था, ‘वैलकम बैक एअर इंडिया’
 

Advertisement
Advertisement