scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

RBI की रिपोर्ट- Q3 में पॉजिटिव GDP का अनुमान, इन 2 वजहों से सुधरी स्थिति

तेजी से उबर रही है अर्थव्यवस्था
  • 1/7

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फिर दोहराया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. आरबीआई के एक आर्टिकल में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में ही जीडीपी पॉजिटिव दायरे में आ सकती है. (Photo: File)

आरबीआई की रिपोर्ट
  • 2/7

दरअसल, आरबीआई के बुलेटिन में 'अर्थव्यवस्था की स्थिति' शीर्षक से एक आर्टिकल में कहा गया है कि सितंबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट सकारात्मक रहने का अनुमान है. क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 की मार से तेजी से उबर रही है. (Photo: File)

पहली तिमाही दर्ज की गई थी बड़ी गिरावट
  • 3/7

कोरोना संकट की वजह से मौजूदा वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. जबकि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ -7.5 फीसदी दर्ज की गई थी. लेकिन अब आरबीआई का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में जीडीपी पॉजिटव दायरे में आ सकती है. (Photo: File)

Advertisement
तीसरी तिमाही में सकारात्मक GDP का अनुमान
  • 4/7

कई रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए आरबीआई ने कहा है कि तीसरी तिमाही में यह जीडीपी की वास्तविक ग्रोथ पॉजिटिव दायरे में आते हुए 0.1 फीसदी रह सकती है. इसके अलावा आरबीआई की इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी में 9.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की जाएगी. (Photo: File)
 

इकोनॉमी में सुधार के पीछे दो कारक
  • 5/7

आरबीआई की मानें तो भारतीय अर्थव्यवस्था में जिस तेजी से गिरावट दर्ज की गई, उससे अधिक तेजी के साथ रिकवरी देखी जा रही है. इकोनॉमी में तेज रिकवरी के पीछे दो फैक्टर्स काम कर रहे हैं. एक तो कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, दूसरा सरकार ने इकोनॉमी में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. कोरोना संकट के दौरान कई आर्थिक पैकेज दिए गए हैं. (Photo: File)

मांग में बढ़ोतरी
  • 6/7

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी से निवेश और खपत की मांग को समर्थन मिल रहा है. वहीं आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है. जैसे पीएमआई, बिजली खपत, माल ढुलाई, जीएसटी के आंकड़ों से पता चलता है कि दूसरी छमाही से जो तेजी आई है, वह आगे भी रहने की उम्मीद है. (Photo: File)

कोरोना के मामलों में काबू से स्थिति सुधरी
  • 7/7

आरबीआई की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में ​कोरोना महामारी की दूसरी लहर नहीं आने से स्थिति बेहतर हुई है, और अर्थव्यवस्था की रफ्तार को सपोर्ट मिला है. हालांकि, आरबीआई ने साफ कर दिया है कि इस आर्टिकल में लेखकों के अपने विचार हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement