मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है. रिलायंस के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर विदेशी कंपनियां निवेश कर रही हैं. लॉकडाउन के दौरान करीब 3 महीने के भीतर रिलायंस ने अपनी सहयोगी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए दुनिया के 13 निवेशकों से करीब 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है.
वहीं अब रिलायंस रिटेल में भी कंपनियां दिलचस्पी दिखाने लगी हैं. रिलायंस रिटेल में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 7500 करोड़ निवेश का ऐलान किया है.
इन खबरों के बीच अब रिलायंस 200 अरब डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. कंपनी को ये सफलता शेयर भाव में उछाल के बाद मिली है.
गुरुवार के कारोबार में रिलायंस का शेयर 7 फीसदी से अधिक की छलांग के साथ 2,300 रुपये भाव के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया. कारोबार के अंत में शेयर भाव 7.10 फीसदी बढ़त के साथ 2314.65 अंक पर बंद हुआ.