scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Shark Tank India के नए जज को जानते हैं आप? जिसने किया अशनीर ग्रोवर को आउट!

शार्क टैंक में हुआ बड़ा उलटफेर
  • 1/6

Shark Tank India शो भारत में नए कारोबारियों को अपने विचार रखने के लिए खुला मंच देने के साथ ही इसके जजों को लेकर खासा चर्चित रहा है. अब इस शो का दूसरा सीजन स्टार्ट होने जा रहा है, लेकिन इस बीच एक बड़ा उलटफेर भी हुआ है. दरअसल, शो के दौरान लगातार सुर्खियों में रहे जज अश्नीर ग्रोवर की छुट्टी हो गई है, उन्हें रिप्लेस किया है और उनकी जगह एक नए उद्योगपति ने जोरदार एंट्री मारी है. 

अमित जैन होंगे शो में नए शार्क
  • 2/6

अमित जैन होंगे शो में नए शार्क
भारत-पे के को-फाउंडर Ashneer Grover को 'कार देखो' ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन (Amit Jain) ने रिप्लेस किया है. यानी Shark tank india 2 में अब अश्नीर ग्रोवर की जगह नए शार्क अमित जैन कारोबारियों से मुखातिब होते दिखाई देंगे. गौरतलब है कि यह शो बिजनेस की चाह रखने वाले लोगों के लिए खास मंच मुहैया कराता है. 

बेबाक अंदाज के लिए चर्चित थे अश्नीर
  • 3/6

बेबाक अंदाज के लिए चर्चित थे अश्नीर 
अश्नीर ग्रोवर की जितनी चर्चा भारत-पे विवाद के दौरान हुई थी, उतना ही सुर्खियों में वे  Shark tank india के पहले सीजन के जज बनकर भी रहे थे. उनके बेबाक अंदाज ने उन्हें इस शो का सबसे चर्चित जज बना दिया था. लेकिन शायद उनकी ज्यादा चर्चा को इस शो के कर्ता-धर्ता आगे जारी रखने के मूड में नहीं हैं और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

Advertisement
अब ये Shark शो में आएंगे नजर
  • 4/6

अब ये Shark शो में आएंगे नजर
शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन (Shark Tank India 2) में नए Shark अमित जैन के साथ शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर, विनीता सिंह, लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर, शादी डॉट कॉम-पीपल ग्रुप के फाउंडर अनुपम मित्तल, बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता नजर आने वाले हैं.

मार्क बरनेट ने क्रिएट किया था ये शो
  • 5/6

मार्क बरनेट ने क्रिएट किया था ये शो
रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस रियलटी शो Shark Tank india 2 को स्टैंड अप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करने वाले हैं. इसे पहली बार 2009 में मार्क बरनेट ने तैयार किया था. इसमें विभिन्न सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक शो के जज बनते थे. अमेरिका में अब तक इस शो के 12 सीजन टेलिकास्ट किए जा चुके हैं और इसे खासा पसंद किया जा रहा है. 

शो के दूसरे सीजन की तैयारियां पूरी
  • 6/6

शो के दूसरे सीजन की तैयारियां पूरी
हालांकि, भारत की बात करें तो यहां अभी इस बिजनेस रियलटी शो Shark Tank का एक ही सीजन पूरा हुआ है और दूसरे सीजन की तैयारी बड़े बदलावों के साथ लगभग पूरी की जा चुकी है. सोनी पिक्चर्स (Sony Picturs) टेलीविजन इसके निर्माण में साल 2021 में जुड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस शो का दूसरा सीजन भी पहले की तरह ही सुर्खियां बटोरेगा या नहीं. 
 

Advertisement
Advertisement